Breaking News

UP Assembly Election 2022 : लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत-प्रतिशत मतदान जरूरी : संजीव श्रीवास्तव

बहराइच. UP Assembly Election 2022-अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन के तत्वावधान में आज रिसिया विकासखंड प्रधान संगठन कैम्प कार्यालय पर बैठक का आयोजन कर विधानसभा चुनाव 2022 में शत् प्रतिशत मतदान में प्रोत्साहन हेतु सामुहिक जनसंकल्प लिया गया।साथ ही नशा को मानवता के लिए अभिशाप मानते हुए अवैध नशा विक्रय,उत्पादन उपभोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाये जाने के लिए सामूहिक सामाजिक संकल्प यात्रा चलाये जाने की बात तय की गई।

मटेरा विधानसभा प्रत्याशी अरुणवीर सिंह को दिया समर्थन
ग्राम प्रधान संगठन जनपद बहराइच के संरक्षक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने आवाहन करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती और विकास की योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए मतदान दिवस को पर्व के रूप में मनाते हुए शत् प्रतिशत मतदान में सहभागिता का संकल्प लेना होगा तभी लोकतंत्र मजबूत होगा। प्रधान संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष डा अनीता जयसवाल ने गांव के विकास में महिलाओं की भूमिका को प्रभावी बनाये जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि राष्ट्र समाज वा धर्म हित में प्रधान संगठन के साथ तालमेल बिठा कर चलने वाले मटेरा विधानसभा प्रत्याशी कुंवर अरूण वीर सिंह को भारी बहुमत से विजई बनाने की बात कही .

UP Assembly Election 2022-संगठन के सचेतक बेचेलाल जयसवाल प्रधान ने गांव के चंहुमुखी विकास के लिए उ प्र सरकार के विशेष पहल की सराहना करते हुए अरूण वीर सिंह को मटेरा विधानसभा का सवर्था सुयोग्य उम्मीदवार बताया और प्रधान संगठन से चुनाव में बढ़-चढ़कर सहभागिता का आवाहन किया। संगठन के रिसिया विकासखंड अध्यक्ष पवन जयसवाल ने आगान्तुक संगठन के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए प्रधान संगठन के उपादेता प्रसांगिकता पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए संगठन पदाधिकारियों व सहयोगियों के सुख-दुख में प्रत्यक्ष योगदान की बात कही और आगान्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

UP Assembly Election 2022-कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए श्री सनातन धाम मंदिर नगरौर के महंत श्री स्वामी विष्णुदेवाचार्य जी ने समाज धर्म व राष्ट्र को मजबूत करने में प्रधानों की महत्त्व पूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए बढ़ रहे नशा प्रचलन पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रधान संगठन से आग्रह किया कि वे नशा मुक्त समाज बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करें और देश समाज व राष्ट्र के प्रति आस्था रखने वाले उम्मीदवार के पक्ष में ही शत् प्रतिशत मतदान करें तभी प्रदेश व देश का चंहुमुखी विकास संभव हो सकेगा

ये रहे उपस्थित

UP Assembly Election 2022-आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से समाजसेवी चंदन शुक्ला , देवेन्द्र वर्मा ग्राम प्रधान गण , कमलावती , कोकिला प्रसाद,बाल जी यादव ,अबसरतदीन ,मो कौनेन ,मीना देवी , कुसुम विश्वकर्मा, संदीप कुमार,पक़ज विश्वकर्मा सुभिया देवी हुजुरपुर विकास खंड ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र यादव आदि प्रधान गण समाजसेवी उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech