लखनऊ. UP Asembly Election 2022-क्षेत्र के विकास के पर्याय रहे पूर्व विधायक गोमती यादव बक्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं। उन्होंने व्यापक जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। वे विधानसभा क्षेत्र के हर गांव व गलियों और यहां रहने वाले हर छोटे-बड़े से परिचित हैं।
यही कारण है कि जनसंपर्क के दौरान उन्हें पूरे क्षेत्र में व्यापक समर्थन मिल रहा है और लोग आगे बढ़कर हर संभव मदद व समर्थन देने के आ रहे हैं। मंगलवार को पूर्व विधायक गोमती यादव ने अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र के गांवों कस्बों में घर घर जा कर वोट की अपील की और लोगों का आशीर्वाद भी लिया।
इन गांवों का किया दौरा
उन्होंने क्षेत्र के जनता से समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की साथ ही समाजवादी सरकार में किये गये बहुत सारे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। वे सबसे पहले बेहटा पहुंचे उसके बाद पलका, पैकरामऊ, रजौली, खोजपुर, पारा, भाखामऊ, सदामऊ, अचरामऊ, और सीवा आदि कस्बों में गए।
भाजपा पर बोला हमला
पूर्व विधायक गोमती यादव ने जनसंपर्क के समय भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा भाजपा की सरकार ने पूरे शासनकाल में कोई काम नहीं किया सिर्फ जनता के खिलाफ जनविरोधी नीतियां लागू करके जनता को ठगने का काम किया। इस सरकार की कोई भी योजना धरातल पर नहीं उतर सकी सिर्फ कागजों तक ही योजनायें सीमित रही।
बदलाव की अपील
सपा प्रत्याशी यादव ने UP Asembly Election 2022- क्षेत्र की जनता से समाजवादी पार्टी को जिताने की अपील करते हुए कहा ये चुनाव बदलाव का चुनाव है। एक जुट होकर सायकिल को वोट दे जिससे देश और प्रदेश में खुशहाली और अमन चैन कायम हो सके। जनसंपर्क में भारी संख्या में प्रधान ,बी डी सी और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।