लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022 ) में सत्ता में आने की तैयारी में जुटे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 22 लाख युवाओं को आइटी क्षेत्र में रोजगार देने और सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को लैपटाप देने की घोषणा कर युवाओं को लुभाने की भरपूर कोशिश की है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को UP Assembly Elections 2022 – अखिलेश यादव की सबसे बड़़ी घोषणा – सत्ता में आए तो आइटी सेक्टर में 22 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी, और भी ये भी कहा… पार्टी के घोषणा पत्र की जानकारी देने के लिए प्रेस कांफें्रस की। लखनऊ में प्रदेश कार्यालय में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अगर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा बहुमत प्राप्त करती है तो सपा आइटी सेक्टर में प्रदेश के 22 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इसके अलावा सपा सरकार सभी घरेलू उपभोक्ताओं 300 यूनिट मुफ्त बिजली के साथ किसान को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने की घोषणा पूर्व में ही की जा चुकी है।
मिलेगा लैपटॉप
उन्होंने कहा कि सपा सरकार आने पर छात्र-छात्राओं को लैपटॉप मिलेगा। आज भी गांव-गांव में सपा का लैपटाप दिखाई देता है। हमारा लैपटाप रोजगार के काम भी आ रहा है।
पुरानी पेंशन बहाली का कर चुके हैं वादा
सपा प्रमुख व पूर्व सीएम अखिलेश यादव पुरानी पेंशन की बहाली करने की घोषणा पूर्व में ही कर चुके हैं। अब सपा के घोषणा में 22 लाख युवाओं को नौकरी व विद्यार्थियों को लैपटॉप देने सहित कई लोक लुभावनी घोषणाएं करके सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी पर काफी दबाव बना दिया है।