Breaking News

जीवन मंत्र : कबीर जीवन कुछ नहीं, खिन खारा खिन मीठ …

कबीर जीवन कुछ नहीं, खिन खारा खिन मीठ ।
कलहि अलहजा मारिया, आज मसाना ठीठ ।।

✍ कबीर कहते है की जीवन दिन-रात की तरह है। किसी क्षण दुख/कष्ट और किसी क्षण जीवन सुखमय हो जाता है।
✍ जो जीवित व्यक्ति कल अपने अहम/घमण्ड में था, आज वह स्वयं मरा पड़ा अपने तथाकथित बलशाली/सुंदर शरीर की अंतिम क्रिया हेतु दूसरों पर निर्भर है।
✍ जीवन मे प्रतिपल स्थितियाँ बदलती रहती हैं । राजा से रंक और रंक से राजा बनने के अनगिनत उदाहरण हैं ।
✍ अपने को निष्काम कर्मयोगी मानकर, ईश्वर की कठपुतली की भाँति निःस्वार्थ भाव से कर्म करने में ही भलाई है ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech