लखनऊ. UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार लाने के लिए समाजवादी शिक्षक सभा ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। शिक्षकों से संपर्क करने के साघ्थ ही उन्हें अखिलेश सरकार में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी दी जा रही है।
लखनऊ में जय नारायण डिग्री कॉलेज (केकेसी) स्थित सपा कैंप कार्यालय पर समाजवादी शिक्षक महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर बी पांडे, प्रवक्ता केआर शास्त्री, राष्ट्रीय सचिव डॉ अजय यादव सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने सपा नेता अनिल यादव से मुलाकात की और विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर विचार विमर्श किया।
मौके पर उपस्थित लोगों से विचार व्यक्त करते हुए सपा नेता अनिल यादव ने कहा कि आज का शिक्षक और छात्र उपेक्षा का शिकार है। इसकी वजह भाजपा सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं। भाजपा को शिक्षक और छात्र आगामी विधानसभा चुनाव ( UP Assembly Elections 2022 ) में वोट से चोट देने जा रहे हैं, क्योंकि भाजपा सरकार ने शिक्षकों के हितों का अनदेखा किया है और शिक्षामित्र जिस तरह उपेक्षित हुए हैं, जो बहुत ही चिंतनीय है।
सपा नेता अनिल यादव ने अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि भाजपा सरकार के घोषणापत्र में ही नहीं है कि वह शिक्षा को लेकर कोई कार्य करे, भाजपा सरकार महंगी शिक्षा नीति लागू करके देश के एक बड़े जन समुदाय को शिक्षा से वंचित कर रखा है। ऐसे में सिर्फ समाजवादी पार्टी की सरकार की बेहतर कर सकी है।