Breaking News

UP Assembly Elections 2022 : अनिल यादव ने वोट फॉर अखिलेश कैंपेन में मांगे वोट, गिनाए सपा सरकार के काम

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सत्ता की वापसी के लिए जुटी समाजवादी पार्टी के नेता अनिल यादव ने आज अपने कार्यकर्ताओं के साथ वोट फॉर अखिलेश कैंपेन के तहत लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों से मुलाकात की और UP Assembly Elections 2022 समाजवादी पार्टी से जुडऩे व समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की। समाजवादी पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं की टीम सुबह केकेसी सपा कैंप कार्यालय से निकलकर चारबाग, आलमबाग, कनौसी, पारा, कृष्णानगर क्षेत्र का व्यापक दौरा किया और लोगों से मुलाकात करते हुए सपा को जिताने के लिए अपील की।

सपा नेता अनिल यादव ने कहा कि युवाओं की पीड़ा समाजवादी समझते हैं सपा सरकार में युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए गए थे। लाखों की संख्या में सरकारी नौकरियां युवाओं के लिए लाई गई थी लेकिन भाजपा सरकार में जन विरोधी नीतियों के चलते आज का युवा दर-दर ठोकरें खाने के लिए भटक रहा है और उसे रोजगार के नाम पर ठगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लगने में अधिकतम 15 दिन ही बचे हैं और भाजपा सरकार लेखपाल भर्ती की घोषणा करती है।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर उपस्थित रहने वाले लोगों में विजयपाल सिंह यादव, राजीव यादव, राजा, राजेंद्र मिश्रा उर्फ नीलू, अविनाश गुप्ता, अमन गुप्ता, अविनाश जोशी, प्रीत पांडे, सुरेश यादव, नागेंद्र यादव, सुधीर भारती, विजय, संकल्प, नीरज सहित कई कार्यकर्ता व सहयोग उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech