Breaking News

वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना को लेकर क्या बोलीं 93 वर्षीय लीलाबाई

Old women vaccination

देवास. जिले में कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का कार्य सतत जारी है। वैक्सीनेशन कार्य में में जिलेवासी सहभागिता कर उत्साह से टीका लगवा रहे हैं। टीकाकरण के लिए युवाओं के साथ बुजुर्ग भी उत्साह पूर्वक टीका लगवा रहे हैं।

जिले में गुरुवार को देवास के संजीवनी क्लिनिक मेंढकी में 93 वर्षीय बुजुर्ग लीला बाई ने कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई। बुजुर्ग लीला बाई ने जिलेवासियों से आग्रह भी किया कि कोविड-19 की तीसरी लहर को रोकने के लिए अधिक से अधिक वैक्सीन लगाएं तथा कोरोना की जो गाइड लाइन के उसका पालन करें।

उन्होंने कहा कि कोरोना खतरनाक है और इससे बचने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं । किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान दें और सरकारी गाइडलाइन का पूर्णत: पालन करें।

Spread your story

Check Also

lucknow news today : जब इस ठण्ड में सीएम योगी जी लखनऊ में सड़कों पर निकले, रैन बसेरों में पूछा लोगों का हाल और उन्हें …

lucknow news today : जब इस ठण्ड में सीएम योगी जी लखनऊ में सड़कों पर निकले, रैन बसेरों में पूछा लोगों का हाल और उन्हें ...

Design & developed by Orbish Infotech