देवास. जिले में कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का कार्य सतत जारी है। वैक्सीनेशन कार्य में में जिलेवासी सहभागिता कर उत्साह से टीका लगवा रहे हैं। टीकाकरण के लिए युवाओं के साथ बुजुर्ग भी उत्साह पूर्वक टीका लगवा रहे हैं।
जिले में गुरुवार को देवास के संजीवनी क्लिनिक मेंढकी में 93 वर्षीय बुजुर्ग लीला बाई ने कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई। बुजुर्ग लीला बाई ने जिलेवासियों से आग्रह भी किया कि कोविड-19 की तीसरी लहर को रोकने के लिए अधिक से अधिक वैक्सीन लगाएं तथा कोरोना की जो गाइड लाइन के उसका पालन करें।
उन्होंने कहा कि कोरोना खतरनाक है और इससे बचने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं । किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान दें और सरकारी गाइडलाइन का पूर्णत: पालन करें।