Breaking News

LKO News : बेटियाँ स्वस्थ, देश स्वस्थ : डॉ. लीना मिश्र

खास बातें

  • स्वच्छता, स्वास्थ्य, सुरक्षा और शिक्षा बेटियों का अधिकार
  • बालिका विद्यालय में छात्राओं में आत्मविश्वास को जगाने का एक और कदम

लखनऊ. बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज मोती नगर लखनऊ में मिशन शक्ति के उद्देश्य नारी सुरक्षा, सम्मान, और स्वावलंबन को पूरा करने के लिए छात्राओं में जागरूकता और आत्मविश्वास जगाने हेतु अनेक कार्यक्रमों का आयोजन प्रकारान्तर से किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण, स्वास्थ्य की जानकारी, बाल सुरक्षा जागरूकता, स्वावलंबी बनने हेतु समाज की सक्रिय और प्रतिष्ठित महिलाओं के साथ संवाद जैसे बहुत सारे कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्राओं में आत्मविश्वास को जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज द इंटेलिजेंट इंडियन ऑर्गेनाइजेशन स्वयंसेवी संस्था के वाइस प्रेसिडेंट शिवम यादव द्वारा सेनेटरी पैड बैंक विद्यालय में लगाया गया, जिससे छात्राओं में अपने स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बनी रहे और उनमें आत्मविश्वास बना रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने कहा कि स्वच्छता, स्वास्थ्य, सुरक्षा और शिक्षा बेटियों का अधिकार है। बेटियाँ स्वस्थ तो देश स्वस्थ। हम सब को इसके प्रति सजग रहना चाहिए। इससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है जो स्वावलंबन का आधार बनता है और आत्मनिर्भर बेटियाँ देश की तकदीर बदल सकती हैं।

ये रहें उपस्थित
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं सीमा आलोक वाष्र्णेय, पूनम यादव, उत्तरा सिंह और रितु सिंह उपस्थित थीं। प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र द्वारा संस्था के वाइस प्रेसिडेंट शिवम यादव को इस आवश्यक और उपयोगी कार्य के लिए विद्यालय के प्रबंधक मनमोहन तिवारी सहित पूरे विद्यालय परिवार की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech