Breaking News

LKO News : शिक्षक संघ के चुनाव में डॉ. आरके त्रिवेदी पुन: जिला अध्यक्ष निर्वाचित, सभी पदों पर निर्विरोध हुआ चुनाव

  • डॉ.आरपी मिश्र का प्रभाव दिखा
  • शिक्षकों ने जताया भरोसा
निर्वाचन अधिकारी डॉ.पांडेय निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए। साथ में प्रदेशीय मंत्री डॉ.आरपी मिश्र

लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद लखनऊ की कार्यकारिणी के वार्षिक निर्वाचन में डॉ.आरपी मिश्रा का बड़ा असर देखने को मिला। शिक्षकों के बीच लोकप्रिय डॉ.मिश्र के प्रभाव का ही असर रहा कि सभी पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचन आसानी से हो पाया। संगठन के निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिग्विजय नाथ पाण्डेय ने अध्यक्ष पद पर डॉ आरके त्रिवेदी, जिला मंत्री पद पर महेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष पद पर विश्वजीत सिंह और आय-व्यय निरीक्षक पद पर मीता श्रीवास्तव को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। इसके अलावा कार्यकारिणी के सभी 31 पदों पर केवल एक-एक ही नामांकन पत्र प्राप्त हुआ। इसलिए सभी 31 पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ डॉ.आरपी मिश्र।

ये बने उपाध्यक्ष
निर्वाचन अधिकारी एवं गोरखपुर के जिलाध्यक्ष डॉ. दिग्विजय नाथ पाण्डेय ने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर डॉ श्री कान्त मणि शुक्ल, आरपी सिंह, आरएस गौतम, राजकुमारी , मंजू चौधरी, आलोक पाठक एवं संयुक्त मंत्री के पद पर विनीता श्रीवास्तव, रजनेश कुमार शुक्ल, विनीत कुमार तिवारी, मनोज कुमार, सत्य प्रकाश त्रिपाठी तथा रश्मि सक्सेना निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
कार्यकारिणी सदस्य
कार्यकारिणी के 15 पदों पर ज्योति गुप्ता, सैयद इसहाक हुसैन जैदी, राम शंकर, मो0 वसीम महमूद, विमलेश कुमार सिंह गौर, खालिद बिन शम्स, सत्य पाल सिंह, अशोक कुमार षर्मा, प्रीति गौतम, रमेश बहादुर सिंह, अनीता षर्मा, मुनीर अहमद, पुष्पेन्द्र कुमार, रवि प्रकाश सिंह, साधौं सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
निर्वाचन अधिकारी डा0 दिग्विजय नाथ पाण्डेय ने जिला कार्यकारिणी के निविरोध निर्वाचन के लिए जनपद लखनऊ के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं को हार्दिक धन्यवाद
दिया है।
नवगठित कार्यकारिणी की पहली बैठक चार को
प्रदेशीय मंत्री डॉ आरपी मिश्र ने बताया कि 04 जनवरी को क्वीन्स इण्टर कालेज में अपराह्न तीन बजे नवगठित कार्यकारिणी की पहली बैठक होगी।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डॉ आरपी मिश्र, प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुधा मिश्रा, अमीर अहमद, वीरेन्द्र राय, मण्डल अध्यक्ष तुलसी राम मिश्र, संस्क्षण समिति के संयोजक डीपी श्रीवास्तव, शिक्षक महासंघ के संयोजक चन्द्र प्रकाश शुक्ल, संघर्ष समिति के संयोजक इनायतुल्लाह खां, समन्वय समिति के संयोजक इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, राज्य परिषद सदस्य अनुराग मिश्र, अनिल शर्मा, डॉ पीके पंत, निवर्तमान जिला मंत्री अरूण कुमार अवस्थी आदि प्रमुख उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech