भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बहुत प्रयास कर रही है। रोजगार मेला इसी का एक हिस्सा है। प्रदेश के तकनीकि शिक्षा विभाग, कौशल विकास एवं रोजगार कार्यालय तथा जिला प्रशासन भोपाल द्वारा आईसेक्ट समूह के साथ मिलकर स्कोप कैम्पस, भोपाल में सोमवार को मेगा जॉब फेयर हुआ।
मध्यप्रदेश के युवाओं को रोजगार एवं स्व-रोजगार से जुडऩे के उद्देश्य से आयोजित इस मेगा जॉब फेयर का उद्घाटन भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया द्वारा किया गया। इस फेयर में 1200 से अधिक युवाओं ने प्रतिभागिता की और विभिन्न पदों के लिए इंटरव्यू दिए। कार्यक्रम में देशभर से प्रतिष्ठित 30 कम्पनियां शामिल हुई जिनमें नवभारत फर्टिलाइजर, बिग बास्केट, मैगनम बीपीओ, वीविन लिमिटेड, आईटीएससी टेक्नोलॉजीज, कॉस्मॉस मैनपॉवर, जहांनुमा पैलेस इत्यादि प्रमुख रहीं। इस दौरान लगभग 450 प्रतिभागियों को चयनित किया गया।
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि युवाओं को निरंतर कौशल का विकास करते रहना चाहिए इसके लिए मोबाइल और इंटरनेट को अपनी ताकत बनाएं। कोई भी रोजगार सीखने के लिए प्रयास करें, आय या पैसे को लेकर अधिक विचार न करें। आईसेक्ट समूह के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आपका पहला उद्देश्य जॉब लेना होना चाहिए। शुरुआत में सैलरी के बारे में न सोचें। जब आप 2-3 वर्षों में काम सीख लेंगे तो अपने आप को अपनी उम्मीद से बेहतर जगह पर पाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी भोपाल के.एस. मालवीय ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को शासन की योजनाओं के तहत निजी क्षेत्र में रोजगार और स्वरोजगार से जोडऩे के लिए कई नवाचार किये जा रहे हैं।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी भोपाल के.एस. मालवीय, आईसेक्ट समूह के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त रोजगार मंत्रा हैड उद्दीपन चटर्जी, आईसेक्ट जोनल हैड मध्यप्रदेश राजेश शुक्ला, पीएमकेके हेड सौरभ पांडे उपस्थित रहे।