लखनऊ. उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से शिष्टाचार भेंट की। आयोग के पुनर्गठन के बाद यह परिचयात्मक बैठक थी। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार के द्वारा अल्पसंख्यक हितों में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तार से चर्चा की।
मुख्यमंत्री जी ने अल्पसंख्यक समाज के लिए जारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जमीनी स्तर पर पहुंचाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह एडवोकेट ने आजमगढ़ स्थित गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब के जीर्णोद्धार हेतु धनराशि जारी किए जाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल में आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी, सदस्य सरदार परविंदर सिंह, बक्शीश अहमद वारसी, रूमाना सिद्दीकी एवं हैदर अब्बास चांद उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि अल्पसंख्यक आयोग मदरसों की शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने में सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है और आवश्यकतानुसार सहयोग भी करता है। इसके साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े मामलों पर भी सरकार के साथ लगातार विचार-विमर्श होता रहता है। आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने कोरोना काल में आगे बढ़कर लोगों की मदद भी की थी और इसमें गुरुद्वारा नाका के पदाधिकारी भी आगे आए थे।