केन्द्रीय विश्वविद्यालय और एंटरप्रिन्योरशिप डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के बीच हुआ एमओयू
प्रोफेसर चक्रवाल ने कहा कि एमओयू का आज का दिन विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक है
बिलासपुर। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G. ) के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल की उपस्थिति में 08 दिसंबर को दोनों संस्थानों के मध्य समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर गुरु घासीदास विश्वविद्यालय की ओर से प्रभारी कुलसचिव सूरज कुमार मेहर और एंटरप्रिन्योरशिप डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (ईडीआईआई) अहमदाबाद की ओर से महानिदेशक डॉ. सुनील शुक्ला ने हस्ताक्षर किये।
उद्घाटन कार्यक्रम सुबह 11 बजे से रजत जयंती सभागार में डॉ. सुनील शुक्ला महानिदेशक एंटरप्रिन्योरशिप डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (ईडीआईआई) अहमदाबाद के मुख्य आतिथ्य एवं Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर मां सरस्वती की प्रतिमा एवं संत गुरू घासीदास के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। इस दौरान तरंग बैंड ने सरस्वती वंदना व कुलगीत की मोहक प्रस्तुति दी। तत्पश्चात नन्हें पौधे से मंचस्थ अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम संयोजक पी.पी. मूर्ती नोडल अधिकारी इनक्यूबेशन सेल ने स्वागत उद्बोधन एवं विषय का प्रवर्तन किया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि दोनों संस्थानों के मध्य हुए एमओयू का आज का दिन Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) के लिए ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि एंटरप्रिन्योरशिप डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, विश्व में अपने तरह की अकेली संस्था है। मैं गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर ज्योति जगाना चाहता हूं। उद्यमिता के लिए जरूरी साहस और परिश्रम की छत्तीसगढ़ और उससे समीपवर्ती राज्य मध्य प्रदेश, झारखंड और ओडि़शा में कोई कमी नहीं, यहां सिर्फ उद्यमिता विकास लिए जागरुकता की अलख जगाने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सुनील शुक्ला महानिदेशक एंटरप्रिन्योरशिप डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (ईडीआईआई) अहमदाबाद ने कहा कि गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के साथ एमओयू होने से इस क्षेत्र के युवाओं के साथ कार्य करने का अवसर मिलेगा। डॉ. अमित द्विवेदी सह-प्राध्यापक ईडीआईआई अहमदाबाद ने भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान में उपलब्ध विभागों, सुविधाओं और कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर अतिथियों का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) के प्रभारी कुलसचिव सूरज कुमार मेहर ने धन्यवाद ज्ञापन एवं संचालन डॉ. सोनिया स्थापक सहायक प्राध्यापक शिक्षा विभाग ने किया। विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय उद्यमिता जागरुकता शिविर का आयोजन दिनांक 13 से 15 दिसंबर 2021 तक आयोजित किया जाएगा। प्रतिभागी 10 दिसंबर, 2021 तक पंजीयन करा सकते हैं।