- ग्रैंड कैंप फायर 07 दिसंबर सायं 4.30 बजे राजकीय इंटर कॉलेज, हुसैनाबाद लखनऊ में
लखनऊ. स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन एलओसी (स्काउट) और एलओसी (गाइड) के विशेष आमंत्रण पर प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं जिला संस्था के संरक्षक डॉ. आरपी मिश्र बख्शी का तालाब के पास स्थित मां चंद्रिका देवी के परिसर में आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे।
डॉ.मिश्र ने कहा-
प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ. आरपी मिश्र ने स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन को संबोधित करते हुए कहा कि वह सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जो भी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उसे अपने छात्रों तक अवश्य पहुंचाएं तभी आपका यह प्रशिक्षण सफल होगा। उन्होंने जोर दिया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन अपने विद्यालय से स्काउट्स और गाइड्स की टीम लेकर आगामी दिनांक 16, 17 एवं 18 दिसंबर, 2021 को राजकीय इंटर कॉलेज, हुसैनाबाद में आयोजित जनपद ही वार्षिक रैली में अवश्य प्रतिभाग करें।
ग्रैंड कैंप फायर सात को
7 दिसंबर 2021 को सायं 4.30 बजे ग्रैंड कैंप फायर होगा जिस के मुख्य अतिथि जिला संस्था के अध्यक्ष एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 अमरकांत सिंह से होंगे।
इस अवसर पर एलओसी (स्काउट) श्री मंगली प्रसाद एलओसी (गाइड) अनीता तनवीर, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं जिला संस्था के विशेष आमंत्रित सदस्य डा आरके त्रिवेदी, जिला सचिव सुरेंद्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष एवं काशीश्वर इंटर कॉलेज, मोहनलालगंज के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, जिला ट्रेंनिंग कमिश्नर (स्काउट) संतोष सिंह, जिला संगठन कमिश्नर (स्काउट) विश्वजीत सिंह, सहायक लीडर ट्रेनर सुबोध कुमार, आईटी प्रभारी और क्वार्टर मास्टर अनुराग मिश्र आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।