Breaking News

CG News : CMD college Bilaspur एनएसएस ने नेवसा ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए किया प्रेरित

बिलासपुर : अंचल के प्रतिष्ठित सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर (CMD College Bilaspur) के एनएसएस इकाई ने शासी निकाय के चेयरमैन पंडित संजय दुबे , एनएसएस के समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा के मार्गदर्शन पर कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर पी एल चंद्राकर एवं डॉक्टर के के शुक्ला के साथ इकाई के 15 छात्र छात्राएं नेवासा ग्राम पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए घर-घर पहुंचकर प्रेरित की तथा दीवाल में पेंटिंग की इसके अलावा पोषण आहार एवं समाजिक समरूपता के लिए बच्चों महिलाओं एवं आम लोगों को जागरूक की इस टीम में मोहम्मद बाकर खिलेश्वर कृषि चंद्र प्रकाश चंद्रा हरीश चंद्रा तथा सभी स्वयंसेवक ने वरिष्ठ स्वयंसेवक लुई भास्कर कौशिक के नेतृत्व में पहुंचकर ग्राम नेवसा में जागरण अभियान चलाया।

Spread your story

Check Also

SSJD Inter college Lucknow : श्यामसुंदर जमुनादीन इंटर कॉलेज में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस , निदेशक डॉक्टर जेपी मिश्र ने बच्चों को दिया आशीर्वाद

SSJD Inter college Lucknow : श्यामसुंदर जमुनादीन इंटर कॉलेज में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस , निदेशक डॉक्टर जेपी मिश्र ने बच्चों को दिया आशीर्वाद

Design & developed by Orbish Infotech