Breaking News

CG News : महासमुंद में प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग नव-किरण, दिखा रही रोशनी

books

महासमुंद । कोरोना काल के चलते बच्चों की सुरक्षित स्वास्थ्य बेहतरी के लिए बंद प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग संस्थान नव-किरण आज राज्योत्सव के सुअवसर पर पुनः शुरू की गई है। इसी के साथ विद्यार्थियों के लिए जिले में राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा का निःशुल्क अध्ययन शुरू हो गया। जिला खनिज न्यास निधि मद से यह संचालित की जा रही है। प्रतियोगी परीक्षार्थियों को यहां अच्छा वातावरण और युवाओं को बेहतर दिशा प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर यह नवाचार पुनः शुरू किया गया। पुनः संचालित कोचिंग में 626 अभ्यर्थियों द्वारा प्रवेश पंजीयन हुआ। वर्तमान में प्रातः दो पालियों में कोचिंग चल रही है। जिसमें 300 विद्यार्थी अध्ययनरत है।

1 नवम्बर 2019 से फरवरी 2020 तक 292 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। जिसमें से इन अभ्यर्थियों का राज्य सेवा परीक्षा 2019 में मुख्य परीक्षा में चयन हुआ था। वहीं 18 फरवरी 2020 से 16 मार्च 2020 तक 42 अभ्यर्थियों ने इसका लाभ उठाया। पुनः 7 दिसम्बर 2020 से 27 फरवरी 2021 तक 275 प्रतिभागियों ने यहां पढ़ाई की। पुनः 1 नवम्बर 2021 से पुनः शुरू कोचिंग में 300 विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की पढ़ाई कर रहें हैं। नवकिरण कोचिंग ज़िला ग्रन्थालय भवन, मिनी स्टेडियम परिसर में दी जा रही है। नव-किरण कोचिंग का उद्देश्य प्रतिभागियों  को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करना है। कोचिंग में प्रतियोगियों को अध्ययन के साथ-साथ जीवन में अच्छे संस्कार की बाते भी बताई जा रही है।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech