रायसेन. जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार, नौकरी के अवसर पर उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देशानुसार उदयपुरा तथा बाड़ी में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। उदयपुरा विकासखण्ड के तहत जनपद पंचायत प्रांगण उदयपुरा में 12 जुलाई को एवं बाड़ी विकासखण्ड के तहत 15 जुलाई को शासकीय महाविद्यालय परिसर बरेली में रोजगार मेला आयोजित किया गया है। कलेक्टर भार्गव द्वारा रोजगार मेला आयोजन हेतु संबंधित विकासखण्ड प्रबंधक एसआरएलएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त कलेक्टर भार्गव द्वारा रोजगार मेले में अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। इनमें जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक तथा शासकीय आईटीआई रायसेन के प्राचार्य को मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में उद्योगों और संभावित नियोक्ताओं से सम्पर्क स्थापित कर रिक्तियां दर्ज कराना एवं रोजगार मेला में इन उद्योग, संस्थाओं की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का दायित्व सौंपा गया है। संबंधित जनपद पंचायत सीईओ एवं विकासखण्ड प्रबंधक एसआरएलएम को ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार मेला का व्यापक प्रचार-प्रसार करना एवं रोजगार मेला स्थल पर कोविड-19 से सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है। शासकीय आईटीआई रायसेन के प्राचार्य को मेले में उपस्थित होने वाले युवाओं का पंजीयन एवं काउंसलिंग कराने, मेले में पंजीयन का डाटा एवं चयनित युवाओं की सूची कम्पनियों से प्राप्त करने का दायित्व सौंपा गया है।