लखनऊ. सच में महारैली। लखसनऊ के इको गार्डन में उमड़ी भीड़ इसे महारैली बना रही है। शिक्षक-कर्मचारी नेताओं का दावा सच निकला कि लाखों लोग जुटेंगे। पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर स्वत:स्फूर्त शिक्षक-शिक्षिकाएं व कर्मचारी लखनऊ के इको गार्डन पहुंच रहे हैं। रैली में आने का सिलसिला अभी भी जारी है।
कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच उत्तर प्रदेश की ओर से आज 30 नवंबर को राजधानी के इको गार्डन में सुबह ११ बजे से प्रदेश स्तरीय रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली में अधिक से अधिक शिक्षकों व कर्मचारियों की भागीदारी जुटाने के लिए माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री व प्रवक्ता डॉ.आरपी मिश्र के नेतृत्व में पिछले कई दिनों से व्यापक संपर्क अभियान चला है।
इस संपर्क अभियान में शिक्षक संघ के नेताओं ने राजधानी के माध्यमिक विद्यालयों में जाकर शिक्षकों को यह जानकारी दी गयी कि सरकार ने पुरानी पेंशन व्यवस्था को खत्म कर दिया है और अब नई पेंशन व्यवस्था लागू की है। नई पेंशन व्यवस्था से किसी प्रकार का लाभ नहीं हो रहा है, इसलिए पुरानी पेंशन व्यवस्था ही बहाल की जानी चाहिए। इस मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के सभी बड़े शिक्षक-कर्मचारी संगठन पूरी ताकत से 30 नवंबर की रैली को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। रैली लखनऊ के इको गार्डेन में होगी।
माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ.आरके त्रिवेदी ने बताया कि समीक्षा बैठक में अब तक किए गए संपर्क अभियान के बारे में पदाधिकारियों ने बताया कि रैली में बड़ी संख्या में शिक्षक-कर्मचारी पहुंचेंगे। गौरतलब है कि पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर प्रदेश स्तरीय इस महारैली में प्रदेश के कोने-कोने से बड़ी संया में शिक्षक कर्मचारी शामिल हो रहे हैं।
नेताओं ने की एक विनम्र अपील
माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री डॉ.आरपी मिश्र, संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ.आरके त्रिवेदी, वरिष्ठ पदाधिकारी नरेंद्र वर्मा,इनायतउल्लाह खां, विश्व जीत सिंह, अरुण कुमार अवस्थी, इंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश शुक्ला, अनुराग मिश्रा, अनिल शर्मा, महेश चंद्र, एसके मणि शुक्ल, तुलसीराम मिश्र, सुधा मिश्रा, प्रदेशीय मंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, वीरेंद्र राय,पीके पंत, डीपी श्रीवास्तव सहित संगठन के सभी जिला पदाधिकारियों ने शिक्षकों से अपील की है कि वे पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर मंगलवार को लखनऊ के इको गार्डन में आयोजित महारैली में अपनी सक्रिय भागदारी निभाएं।