Breaking News

धमतरी : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय में प्रतिनियुक्ति के लिए चयन समिति ने लिए इंटरव्यू

धमतरी. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय में प्रतिनियुक्ति के लिए जिले में कार्यरत इच्छुक शिक्षकों एवं कर्मचारियों का सात जुलाई को अध्यापक चयन समिति के द्वारा साक्षात्कार लिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि साक्षात्कार में विकासखण्ड कुरूद, मगरलोड तथा नगरी के व्याख्याता, शिक्षक, लिपिक एवं भृत्य पद के लिए कुल 24 कर्मचारी सम्मिलित हुए। इस दौरान कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक-एक कर्मचारी को साक्षात्कार के लिए बारी-बारी से बुलाया गया।

इसमें अंग्रेजी माध्यम में धाराप्रवाह से बोलने की क्षमता, प्रस्तुतिकरण, विषयवस्तु का ज्ञान एवं शिक्षण कौशल के आधार पर साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार लेने वाली अध्यापक चयन समिति में जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्रीमती प्रियंका महोबिया, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. रजनी नेल्सन, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. रेशमा खान, उप संचालक जनसम्पर्क इस्मत जहां दानी तथा मेहतरूराम धीवर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बठेना धमतरी के प्राचार्य नागेन्द्र पाण्डेय शामिल थे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech