- कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी जी के चित्र के समक्ष क्षेत्राधिकारी महसी डी० के० श्रीवास्तवने दीप प्रज्जवलन करके किया.
बहराईच , 11 जनवरी , campussamachar.com, महामना मालवीय मिशन के तत्वावधान में आज गायत्री बाल संस्कारशाला (सूफी पूरा) शिव पुरम परिसर में महामानव विश्व गुरु स्वामी विवेकानंद का जयंती समारोह श्रद्धा आस्था एवं उल्लासपूर्वक मनाया गया।आयोजित जयंती समारोह में जनपद के ख्यातिलब्ध साहित्यकार, समाजसेवी, पर्यावरणविद,शिक्षाविद एवं कानूनविद, विधिवेत्ता उपस्थित रहे।समापन अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्वामी विवेकानंद को युग पुरुष बताते हुए उनके विचारों को आत्मसात कर भारत को विश्व गुरु बनाने का सामूहिक संकल्प लिया। निर्धन पुरुष,महिलाओं को मिशन की ओर से कंबल का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी जी के चित्र के समक्ष क्षेत्राधिकारी महसी डी० के० श्रीवास्तवने दीप प्रज्जवलन करके किया
Bahraich Latest News, : मालवीय मिशन की ओर से आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षाविद समाजशास्त्री कृष्णानंद जी शुक्ल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद सनातन विचारधारा के प्रवाहक थे जिन्होंने भारतीय संस्कृति का परचम समूचे विश्व में लहराया और समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए सतत जन जागरण कार्यक्रम चलाए जाने का भी उन्होंने आवाहन किया।मालवीय मिशन अध्यक्ष(अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने स्वामी विवेकानंद को युग पुरूष बताते हुए युवाओं से स्वामी जी के विचारों को आत्मसात कर सनातन समाज को अखंड मजबूत गतिशील व सहिष्णु बनाने का आवाहन किया ।
प्रधान संगठन जिला अध्यक्ष भगवान दीन मिश्र ने स्वामी जी को महामानव बताते हुए उन्हें युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया। गायत्री चेतना केंद्र प्रमुख प्रचार्य आर० पी० एन० श्रीवास्तव ने स्वामी जी को युग पुरुष बताते हुए उनके विचारों को आत्मसात कर समाज, राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए हर संभव कार्य करने के लिए कहा । शिक्षकसंघ अध्यक्ष रमेश मिश्रा ने स्वामी जी को युग नायक बताते हुए उनके जीवन चरित्र को पाठ्यक्रम में शामिल करने का आग्रह किया।
संविधान विशेषज्ञ अनिल त्रिपाठी एडवोकेट ने स्वामी जी को आधुनिक भारत का मार्गदर्शक बताते हुए युवाओं से उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने की सलाह दी।वरिष्ठ समाजसेवी मुकुट बिहारी तिवारी ने युग गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालनअनिल मिश्र एडवोकेट ने किया । धनयवाद ज्ञापन समाजसेवी सूरज शुक्ल ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खंड विकास अधिकारी तजवापुर अनुष्का श्रीवास्तव,गायत्री परिजन विष्णु पाठक, पंडित जगदीश मिश्र, रूल ऑफ लॉ सोसाइटी संयोजक प्रमोद सिंह चौहान ,प्रवक्ता डॉ पंकज श्रीवास्तव ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ,प्रधान संघ जिला महामंत्री बुल्लू सिंह, जिला उपाध्यक्ष तकम्मस खान, उपाध्यक्ष शानू ,मीडिया प्रभारी विवेक शुक्ल ,बाल संस्कार शाला संचालिका रेखा श्रीवास्तव,किसान परिषद अध्यक्ष उदय राज सिंह ,युवा समाज सेवी हृदय राम गुप्ता,संघ विचारक अर्जुन कुमार दिलीप,महामंत्री मालवीय मिशन मनीष गौड़ ,गायत्री परिजन प्रेम चंद्र, राधेश्याम श्रीवास्तव ,मिश्री लाल यादव कृष्ण कुमार, शिखर श्रीवास्तव एडवोकेट,संघ चिंतक मोहम्मद तकी समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।समापन अवसर पर सनातन समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर करने एवं नशा उन्मूलन का सामुहिक संकल्प भी लिया गया।