लखनऊ , 10 जनवरी , campus samachar.com, लखनऊ में आज 10 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5.4°C दर्ज किया गया । इस समय उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है और लखनऊ में आज धूप निकलने के बाद भी ठंडक कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि रात में तापमान में और गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड और भी बढ़ सकती है . माना जा सकता है कि हवाएं ठंडी और तेज रही होंगी। लखनऊ में कल 11 जनवरी को सूर्योदय सुबह 6.56 बजे होगा जबकि सूर्यास्त 5:31 बजे होगा
11 जनवरी को लखनऊ में मौसम के बारे में अनुमान लगाया जा सकता है कि बारिश होने की संभावना है । उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोहरे और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, और लखनऊ भी इसका हिस्सा हो सकता है ।
आज, 10 जनवरी 2025 को प्रदेश के विभिन्न शहरों का तापमान
– लखनऊ: 21.2°सी, हवा शांत, आर्द्रता 46% ¹
– प्रयागराज: 20.6°सी, हवा शांत, आर्द्रता 60% ¹
– बहराइच: 22.2°सी, दक्षिण-पूर्वी हवा, आर्द्रता 54% ¹
– बरेली: 18.6°सी, दक्षिण-पूर्वी हवा, आर्द्रता 59% ¹
– गोरखपुर: 21°सी, हवा शांत, आर्द्रता 54% ¹
– झांसी: 21.6°सी, उत्तर-पूर्वी हवा, आर्द्रता 45% ¹
– मेरठ: 16.2°सी, पूर्वी हवा, आर्द्रता 71% ¹
उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों में मौसम की स्थिति
– शनिवार, 11 जनवरी: आंशिक रूप से धूप, तापमान 24°सी/10°सी ²
– रविवार, 12 जनवरी: आंशिक रूप से धूप, तापमान 24°सी/13°सी ²
– सोमवार, 13 जनवरी: आंशिक रूप से धूप, तापमान 24°सी/12°सी ²