जांजगीर-चांपा , 09 जनवरी , campussamachar.com, छत्तीसगढ़ पाठकप्रधान पाठक कल्याण संघ के प्रांत अध्यक्ष जयंत सिंह क्षत्रिय के नेतृत्व में आज विकासखंड शिक्षा अधिकारी अकलतरा (BEO ) जांजगीर चंपा को फिर से पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया . विकास खंड शिक्षा अधिकारी (BEO ) को सौंपे ज्ञापन में प्रांत अध्यक्ष जयंत सिंह क्षत्रिय ने अवगत कराया है कि प्रधान पाठक को सहित शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने के मामले में कई बार लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया गया है, परंतु आज पर्यंत तक BEO स्तर पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है.
इसलिए आज 9 जनवरी को पुन : समस्याओं का निराकरण करने हेतु BEO को ज्ञापन दिया गया है. इनकी मुख्य मांगों में-
GPF पासबुक संधारण शिक्षक एलबी एवं प्रमोशन प्राप्त प्रधान पाठकों का GPF पासबुक की द्वतीय प्रति प्रदान किया जाए .
apaar आईडी जेनरेट करने के संबंध में सभी प्रधान पाठकों को लिखित रूप से सुधार कार्य करने हेतु बिन्दुवार जानकारी से अवगत कराएँ , जिससे विद्यार्थियों का अपार आईडी जेनरेट करने में किसी प्रकार की कार्यवाही भविष्य में ना हो.
विकासखंड में पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों के होते हुए भी नियम विरुद्ध कनिष्ठ शिक्षक एलबी एवं सहायक शिक्षक LB संवर्ग को संकुल शैक्षिक समन्वयक नियुक्कात किया जा रहा है , जिससे शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता प्रभावित हो रही है.
एक ही परिसर में संचालित होने वाले शाला के पाठकान में शिक्षकों का हस्ताक्षर प्राचार्य /पूर्व माध्यमिक प्रधान पाठक के पाठ के अनुमति से किया जाए.
पदोन्नति प्राप्त प्रा / पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों को प्रधान पाठकों शिक्षक एलबी 15 मई 2023 से 30 जून 2023 के बीच बढे हुए अंतर की राशि आज तक वेतन खाते में जमा नहीं की गई , जिसे अति शीघ्र ही अगले मांह के वेतन भुगतान एरियर राशि सहित किया जाए. छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ ने कहा है कि इन मांगों को तत्काल पूरा किया जाए जिससे शिक्षक संवर्ग समस्याओं से निजात पा सके .