- इसके साथ ही महिला मण्डल के सभी सम्मनित सदस्यगण भी सम्मलित हुए.
बिलासपुर , 08 जनवरी,campussamachar.com, श्री चन्द्रपुरिहा कसौधन वैश्य गुप्ता समाज महिला मंडल के द्वारा दिनांक 8 जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हमारे सामाजिक भवन करबला रोड में किया गया । सर्वप्रथम महिला मंडल के सभी सदस्यों ने मिलकर कश्यप ऋषि की पूजा, अर्चना किये । उसके बाद हमारी अध्यक्ष के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। उषा गुप्ता औऱ आरती गुप्ता के द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। सभी को हल्दी कुमकुम का टीका लगाकर बिंदी,सिंदूर और लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया ।
हमारी पूर्वाध्यक्षा श्रीमति सुधा साव जी के द्वारा अध्यक्ष श्री मति मधु गुप्ता, सचिव श्रीमति वीणा बबली गुप्ता ,कोषाध्यक्ष श्रीमति शिल्पा गुप्ता औऱ सभी सह पदाधिकरियोऔर कार्यकरिणीयो को शपथ दिलाया गया । सभी सदस्यों ने मन , कर्म औऱ वचन से इस समाज की सेवा करने औऱ इस समाज को गौरवान्वित करने की शपथ ली।
सभी ने एक दूसरे के नव वर्ष की शुभकामनाएं व बधाइयां दी.
अनेकप्रकार की शेरो शायरी, गीत कविताओं से सब झूम उठे। बहोत ही खुशनुमा माहोल रहा। समयबद्धता का पुरस्कार पूर्णिमा सुनील गुप्ता को मिला और ओके का पुरुस्कार सावित्री गुप्ता को दिया गया: हमारी सभी पूर्व अध्यक्ष व सलाहकार -श्रीमति सीता गुप्ता ,सुधा साव ,सुमन गुप्ता , उषाशाह सुचित्रा साव,,शारदा गुप्ता, सुनीता शाह , गायत्री गुप्ता, रेखा गुप्ता पूर्णिमा गुप्ता.. शशीगुप्ता, मंजू शाह , ललिता शाह सीमा सुधीर गुप्ता एवं त्वरित अध्यक्ष प्रभा गुप्ता भी उपस्थित रही है। इसके साथ ही महिला मण्डल केसभी सम्मनित सदस्यगण भी सम्मलित हुऐ बड़े ही हर्षल्लोस के साथ शपथ ग्रहण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.