बिलासपुर , 06 जनवरी , campussamachar.com, श्री चन्द्रपुरिहा कसौधन वैश्य गुप्ता समाज महिला मंडल के द्वारा, दिनांक 8/01/2025 को शपथ ग्रहण का कार्यक्रम श्री चंद्रपुरिहा कसौंधन वैश्य समाज सामाजिक भवन भाजपा कार्यालय के सामने में रखा गया हैं।
नई ऊर्जा के साथ साल की शुरुआत में इस मीटिंग के माध्यम से महिला मंडल के नये सत्र की रूपरेखा तैयार की जाएगी और हमारी नई अध्यक्षा श्रीमति मधु गुप्ता एवम उनकी सहायक पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया जाएगा साथ ही महिला मंडल को आगे ले जाने की शपथ भी दिलवाई जाएगी। हल्दी- कुमकुम का भी कार्यक्रम करने के बाद सभी महिलाएं ” न्यू ईयर “का सेलिब्रेशन करेंगे साथ ही सभी सदस्यों को रिटर्न गिफ्ट दिया जाएगा । महिला मंडल के सभी सदस्यों के साथ मनोरंजक गेम्स एवम हौजी भी खेला जाएगा।
संगठन की नई अध्यक्षा श्रीमति मधु गुप्ता के द्वारा सभी के लिए स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई है और उन्होने महिला मंडल के सभी पूर्वाध्यक्षाओ एवम सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावें ।