Breaking News

UP News : पुरानी पेंशन की बहाली सहित कई मागों को लेकर शिक्षकों-कर्मचारियों का शक्ति प्रदर्शन 30 नवम्बर को

डाक्टर आरपी मिश्रा की उपस्थित में बैठक हुई

प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए बनी रणनीति

 


लखनऊ. कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स मंच, उत्तर प्रदेश के आह्वान पर पुरानी पेंशन की बहाली सहित विभिन्न मागों को लेकर 30 नवम्बर, 2021 को इको गार्डेन, लखनऊ में आयोजित महारैली में प्रदेश के लाखों शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ भारी संख्या में लखनऊ जनपद के शिक्षक एवं षिक्षिकाएं भी सम्मिलित होंगे। इसकी जानकारी जिलाध्यक्ष डॉ. आरके त्रिवेदी की अध्यक्षता में जिला संगठन के कार्यालय पर आहूत समीक्षा बैठक में सम्पर्क अभियान में लगे विभिन्न क्षेत्रों के प्रभारियों ने दी।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री/प्रवक्ता एवं जिला संरक्षक डॉ. आरपी मिश्र, जिलाध्यक्ष डॉ. आरके त्रिवेदी एवं जिला मंत्री अरूण कुमार अवस्थी ने बताया कि सरकार की उपेक्षापूर्व नीतियों के कारण प्रदेश के शिक्षकों एवं कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त्त है। शिक्षकों एवं कर्मचारियों की परिलब्धियों को छीना जा रहा है। मुख्यमंत्री को प्रेषित किए गए ज्ञापन की पुरानी पेंशन की बहाली सहित विभिन्न मांगों की पूर्ति के लिए कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की जा रही इसलिए कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेन्शनर्स अधिकार मंच, उत्तर प्रदेश के आह्वान पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में आयोजित महारैली में लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लाखों शिक्षक एवं कर्मचारी सम्मिलित होकर अपना प्रदर्शन करेगें।

इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेशीय मंत्री/प्रवक्ता एवं जिला संरक्षक डॉ. आरपी मिश्र, जिलाध्यक्ष डॉ. आरके त्रिवेदी, जिलामंत्री अरूण कुमार अवस्थी, सन्तुष्ट पत्रिका के सह सम्पादक वीरेन्द्र राय, कोषाध्यक्ष महेश चन्द्र, आय-व्यय विश्वजीत सिंह, सघंर्ष समितिके संयोजक इनायत उल्लाह खां, संयोजक समन्वय समिति इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मीता श्रीवास्तव, मंजू चौधरी, पियूष सक्सेना, राज्य परिषद सदस्य अनिल शर्मा, डॉ पीके पन्त, शिवेन्द्र तिवारी, अखिलेश त्रिपाठी, पूर्व कोषाध्यक्ष एमएल गुप्ता, मनोज कुमार, विनीत तिवारी, रजनेश शुक्ल, रश्मि सक्सेना, विनीता श्रीवास्तव, शशी गुप्ता, जेजे जोजफ, स्वप्निल वाटसन, आजाद मसीह, सुमित अजय दास, मुनीर अहमद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

lucknow news today : जब इस ठण्ड में सीएम योगी जी लखनऊ में सड़कों पर निकले, रैन बसेरों में पूछा लोगों का हाल और उन्हें …

lucknow news today : जब इस ठण्ड में सीएम योगी जी लखनऊ में सड़कों पर निकले, रैन बसेरों में पूछा लोगों का हाल और उन्हें ...

Design & developed by Orbish Infotech