Breaking News

Savitribai Phule Jayanti : प्राथमिक शाला कुरुद में ‘सावित्री बाई फुले जयंती’ पर हुए विविध कार्यक्रम, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता और खेल में बच्चों ने दिखाया उत्साह

दुर्ग/भिलाई, 4 जनवरी, 2025,  campussamachar.com,  दुर्ग/भिलाई:- शासकीय प्राथमिक शाला कुरुद भिलाई में प्रथम महिला शिक्षिका व सामाजिक क्रांति के अग्रदूत ‘सावित्री बाई फुले’ जी की जयंती ( Savitribai Phule Jayanti) मनाई गई।  सर्वप्रथम संस्था प्रमुख वीरेन्द कुमार पारकर द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया तत्पश्चात समस्त बच्चे व स्टॉफ मिलकर सावित्री बाई फुले जी की तैल्य चित्र पर पुष्प व श्रीफल अर्पण कर विधिवत पूजा अर्चना की  गई।

संस्था प्रमुख वीरेन्द्र कुमार पारकर द्वारा सावित्री बाई फुले की जीवनी व उनके संघर्ष की बाते बताई गई। तत्पश्चात शिक्षक प्रीतम कुमार साहू ने सावित्री बाई फुले की त्याग तपस्या व उनके न्याय प्रियता के बारे में बच्चों को सारगरभित व प्रेरणादायी बाते बताई गई ।

Savitribai Phule Jayanti: इस अवसर पर विविध कार्यक्रम् का आयोजन हुआ जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता,व खेल का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम,द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप पारितोषिक इनाम प्रदान किया गया ।  कार्यक्रम में संस्था प्रमुख वीरेन्द्र कुमार पारकर, प्रीतम कुमार साहू, अन्नपूर्णा शुक्ला,निर्मला वर्मा,तिरनाथ यादव,कमलेश ठाकुर,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष,अपाध्यक्ष व कक्षा पहिली से पाँचवी तक के बच्चे लावी, काजल, ज्ञानी,हेमांशी, मोनिका, कृष्णा,साक्षी,हीना, नरगिस,जोया,रुद्र,काव्या, काजल, दीपक, लोकांश, द्रोपती,गुंजन,रोशन, दीप,नीरज,टिकेश,किशन, उपस्थित रहेंं.

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech