Breaking News

शीत लहर की दस्तक : लखनऊ के जिलाधिकारी का आदेश- 4 से 11 जनवरी तक आठवीं तक के विद्यार्थियों की छुट्टी , कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आनलाइन /आफलाइन व्यवस्था लेकिन करना होगा ये इंतजाम , यूनिफार्म की बाध्यता भी खत्म

सांकेतिक तस्वीर

लखनऊ , 03 जनवरी , campussamachar.com,  मौसम में आ रहे बदलाव और बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने आज आदेश जारी किया है कि  4 जनवरी से 11 जनवरी तक  कक्षा  8 तक की ( सभी बोर्ड के स्कूल )  की कक्षाएं बंद रहेंगी , जबकि 9 से 12 के विद्यार्थियों की कक्षाएं ऑनलाइन मोड में या फिर सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे के मध्य संचालित की जायेंगी .

लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार  की ओर से  आज जारी किये गए आदेश के अनुसार 4 जनवरी से 11 जनवरी तक कक्षा एक से आठ तक की कक्षाएं  बंद रहेंगी.  जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भी इस बाबत निर्देशित किया गया है . जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश में यह भी कहा गया है कि कक्षा 9 से 12 की विद्यार्थियों की यथा संभव ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाए और ऑनलाइन न होने की स्थिति में सुबह 10:00 बजे से  3:00 बजे तक स्कूल में संचालित की जाए लेकिन प्रबंधन को यह ध्यान रखना होगा कि विद्यार्थियों के लिए यूनिफॉर्म की वर्णित बाध्यता नहीं रहेगी और उनके कक्ष का तापमान बनाए रखने के लिए हीटर आदि का इंतजाम करना होगा.

कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए : सभी विद्यालयों में कक्षा 8 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए   4 जनवरी 2025 से 11 जनवरी 2025 तक अवकाश रहेगा .

कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए : जिन विद्यालयों में अवकाश घोषित नहीं हुए हैं.  दिनांक 4 जनवरी से 11 जनवरी तक विद्यार्थियों की कक्षाएं यथासंभव ऑनलाइन कराई जाए.  ऑनलाइन व्यवस्था न होने पर कक्षा 9 से 12 तक की विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का संचालन प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 की मध्य किया जाए.

विद्यालय द्वारा निम्न व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी :

ऐसे विद्यार्थियों की कक्षाओं में ठंड से बचाव हेतु पर्याप्त प्रबंध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की होगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक कक्ष में तापमान सामान्य  बनाए रखने हेतु  हीटर आदि  प्रयोग किया जाएगा . क्लासेस , प्रैक्टिकल/  एग्जाम  के लिए विद्यार्थियों को बाहर खुले में नहीं बैठाया जाएगा . विद्यार्थियों की यूनिफॉर्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है और यह सलाह दी जाती है कि ऐसे गर्म कपड़े जो ठंड से बचाव करने में सक्षम हो उन्हें पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय आयें .

देखें आदेश 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech