बिलासपुर , 03 जनवरी , campussamachar.com, पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत 2 जनवरी 2025 को सामाजिक सहभागिता का परिचय देते हुए शासकीय प्राथमिक शाला हरदी में नव वर्ष के उपलक्ष्य में सरदार जसबीर सिंग चावला सीईओ एसोसिएटेड माइनिंग कंपनी हरदी के द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में नेवता भोज का आयोजन किया गया ।
नेवता भोज में शाला के बच्चों को पूड़ी, सब्जी एवं मिष्ठान प्रदान किया गया नेवता भोज में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रवि यादव शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गण एवं शाला के शिक्षक दीपिका श्रीवास्तव ,लक्ष्मी कौशिक , माघेलाल मरावी, हेमलता वर्मा रसोईया एवं पालक गण उपस्थित रहे ।
न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास भोजन के पोषण मूल्य में वृद्धि तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है नेवता भोज स्कूल में दिए जाने वाले भोजन का विकल्प नहीं है बल्कि यह विद्यार्थियों को दिए जाने वाले भोजन का पूरक है ।