Breaking News

MP News : MPBSE की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में खराब प्रदर्शन करने वाले प्राचार्य प्रदर्शन सुधारें – कलेक्टर

जिले के समस्त हायर सेकेण्ड्ररी एवं हाई स्कूलों की विद्यालयवार की समीक्षा, एक जनशिक्षक निलंबित

राजगढ़.कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने जिले के समस्त हायर सेकेण्ड्ररी एवं हाईस्कूल के प्राचार्यो को निर्देशित किया है कि लगातार तीन वर्षो से माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में खराब प्रदर्शन करने वाले प्राचार्य अपना प्रदर्शन सुधारें। शाला नही आने वाले विद्यालय के छात्रों एवं अभिभावकों से सम्पर्क करें। समस्त छात्रों की गाईडलाईन अनुसार शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री दीक्षित जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु जिले के समस्त हायर सेकेण्ड्ररी एवं हाई स्कूलों की बैठक में विद्यालयवार समीक्षा कर रहे थे।

बैठक में मौजूद समस्त प्राचार्यो को सख्त हिदायत दी की वे बोर्ड की परीक्षाओं में शतप्रतिशत परिणाम के लिए पूरी क्षमता का उपयोग करें। छात्रों के बौद्धिक एवं व्यक्तित्व विकास के लिए गतिविधियां आयोजित करें। छात्र एवं शिक्षक के मन में अपने विद्यालय के प्रति ‘‘हमारा विद्यालय और मेरा विद्यालय‘‘ की भावना रहे। विद्यालय साफ-सुथरे और स्वच्छ रहें, के लिए विद्यालय की दीवारों-कक्षों में पठन-पाठन, पर्यावरण और स्वच्छता से संबंधित संदेशात्मक पेंटिग छात्रों और शिक्षकों से कराएं। विद्यालय में छात्रों को अच्छा वातावरण मिले और वे मन लगाकर पढ़े, के लिए समय-समय पर आवश्यक गतिविधियां आयोजित करें।

स्मार्ट कक्षाओं का उपयोग करें
उन्होंने शिक्षकों और प्राचार्यों को अपने दायित्वों में रूचि लेने, विद्यालय के प्रत्येक छात्र की कमियों का रिपोर्ट कार्ड रखने, उनकी कमियों पर विशेष ध्यान देने तथा आवश्यकतानुसार विषय-विशेज्ञ शिक्षकों की तैनाती कर छात्रों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाने, परीक्षा की तैयारी, प्रश्नों को हल करने का तरीका समझाएं एवं कम परीक्षा परिणाम देने वाले हायर सेकेण्ड्ररी एवं हाई स्कूलों में छात्रों के साप्ताहिक टेस्ट लेने के निर्देश भी दिए। उन्होंने छात्रों के सुनहरें भविष्य के लिए कैरियर मार्गदर्शन भी दिए जाने के साथ ही छात्रों के लिए स्मार्ट कक्षाओं का उपयोग करने तथा ऑनलाईन शैक्षणिक कक्षाओं में विषय-विशेष शिक्षकों की सेवाएं लेने के निर्देश दिए।

प्राचार्यो को कारण बताओ नोटिस
आयोजित बैठक में उन्होंने बोर्ड की कक्षाओं में संतोषजन परिणाम नही देने वाले प्राचार्यो को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए तथा बोर्ड की परीक्षाओं में अपेक्षित प्रगति नही देने वाले तथा आवश्यक सुधार नही करने वाले प्राचार्यो के विरूद्ध 20-50 के तहत करने की चेतावनी भी दी।  इस अवसर पर उन्होंने बोर्ड की परीक्षाओं में 60 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम देने और परिणामों के घटते प्रतिशत संबंधित प्राचार्यो से का कारण जाना। संबंधित प्राचार्यो से उनके विद्यालय में व्यवस्थाओं एवं समस्याओं की जानकारी भी ली तथा निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति प्रीति यादव तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एस. बिसौरिया को दिए।
बैठक में खुजनेर जनशिक्षक श्री अतीक मोहम्मद द्वारा अनुशासन हीनता करने, शासकीय सामग्रियों की हेराफेरी करने एवं अन्य शिक्षकों को अनावश्यक प्रताड़ित करने की शिकायतों के मद्देनजर निलंबित करने के निर्देश भी जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।

प्राचार्यो को निर्देशित किया

उन्होंने जिले के समस्त प्राचार्यो को निर्देशित किया कि राजगढ़ जिला आकांक्षी जिले में शामिल है। प्राचार्य एवं शिक्षकगण रूचि लेंगे तो शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी और परीक्षाओं के परिणाम भी सम्मानजनक होंगे। उन्होंने कहा कि शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले प्राचार्य प्रयास करें कि उनके विद्यालय के छात्र मेरिट में आएं और कम प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले विद्यालय अपने विद्यालय के उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत बढ़ाएं तथा अधिकतम छात्र उत्कृष्ट प्रदर्शन करें, के लिए प्रयास करें। उन्होंने विद्यालय में कक्षाओं का सिलेबस शीघ्र पूरा कर छात्राओं को रिवीजन कराने, छात्रों की उपस्थिति की मॉनिटरिंग करने तथा विद्यालय में बिना तारीख का अवकाश आवेदन रख कर नही जाने बल्कि उसे एक दिवस पूर्ण ऑनलाईन प्रेषित करने के निर्देश भी दिए।

Spread your story

Check Also

Bahraich News In Hindi : पर्यावरण संरक्षण मानव जीवन के लिए अमूल्य निधि है-अनिल त्रिपाठी

Bahraich News In Hindi : पर्यावरण संरक्षण मानव जीवन के लिए अमूल्य निधि है-अनिल त्रिपाठी

Design & developed by Orbish Infotech