लखनऊ, 01 जनवरी,campussamachar.com, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उतर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर और राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं पूर्व मंत्री डॉ अरविंद राजभर की आज शाम प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की एव नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी । इस दौरान प्रधानमंत्री से उत्तर प्रदेश के समस्त वर्गों के ग़रीबों के सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक और राजनैतिक विकास और बदलाव को लेकर चर्चा हुई एव देश व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के सभी महिलाओं युवाओं एव वंचित वर्गों के उत्थान हेतु चर्चा किया गया तथा भारत सरकार द्वारा रोहणी आयोग की रिपोर्ट सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई ।
मिली जानकारी के अनुसार भेंट के दौरान प्रधानमंत्री से आयुष्मान कार्ड सभी लोगों का बनें और आयुष्मान कार्ड से सभी लाभान्वित हों पर चर्चा किया गया . साथ ही साथ बिजली बिल ,शैक्षणिक सुधार, और कई मुद्दे पर चर्चा हुई । राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति (ST) की सूची में सूचीबद्ध करने के लिए और इनको आरक्षण का लाभ देने पर भी चर्चा हुई और संबंधित पत्र भी प्रधानमंत्री को दिया गया ।