लखनऊ, 31 दिसंबर , campussamachar.com, प्रदेश के दो विश्वविद्यालयों महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ ( Maharaja Suheldev University, Azamgarh ) और मां शाकंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर (Maa Shakambhari University, Saharanpur ) के वर्तमान अंतरिम (प्रथम ) कुलपति क्रमशः प्रोफेसर प्रदीप कुमार शर्मा और प्रोफेसर हृदय शंकर सिंह का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है.
विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कार्यकाल बढ़ा दिया है. जारी आदेश के अनुसार महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ के अंतिम ( प्रथम )कुलपति के रूप में नियुक्त प्रोफेसर प्रदीप कुमार शर्मा का कार्यकाल 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हो रहा है जबकि वर्तमान में इस विश्वविद्यालय में नियमित कुलपति की नियुक्ति प्रक्रिया प्रचलित है , जिसमें समय लगने की संभावना है . इसलिए प्रोफेसर प्रदीप कुमार शर्मा को नियमित कुलपति की नियुक्त होने तक अथवा 6 माह की अवधि तक अथवा अग्रिम आदेशों तक जो भी पहले हो तब तक महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ के कुलपति के दायित्व के निर्वहन हेतु नियुक्ति किया गया है .
इसी प्रकार मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर (Maa Shakambhari University, Saharanpur) के कुलपति का भी कार्यकाल 30 दिसंबर को खत्म हो रहा था और उन्हें भी नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है . इस विश्वविद्यालय में भी नियमित कुलपति की नियुक्ति प्रक्रिया प्रचलित है और इसमें समय लगने की संभावना जताई जा रही है . ऐसे में इन दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपति के कार्यकाल बढ़ाने संबंधी आदेश आज जारी कर दिया गया है.