लखनऊ , 31 दिसंबर 2024, campussamachar.com, लखनऊ विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद की ओर से 2 जनवरी 2025 को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ( Prof. Alok Kumar Rai VC Lucknow University) होंगे. इस कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के उन मेधावी पुत्र/ पुत्री को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 75% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए गए किए हैं. इसके साथ ही कार्यक्रम में उन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है और यह विश्वविद्यालय कर्मचा रीके पुत्र पुत्री हैं .
विश्वविद्यालय के कुल सचिव विद्यानंद त्रिपाठी की ओर से जारी किए गए कार्यालय आदेश के अनुसार लखनऊ विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद द्वारा 2 जनवरी 25 को प्रातः 11:00 बजे से विश्वविद्यालय के ए पी सेन सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है , जिसमें विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चे जिन्होंने वर्ष 2024 की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं , सम्मानित किया जाएगा .
Lucknow university news : इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ( Prof. Alok Kumar Rai VC Lucknow University) होनहार बच्चों को आशीर्वचन प्रदान करेंगे . उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष राकेश यादव एवं महामंत्री संजय शुक्ल की पहल पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है . इस बार भी प्रतिभा सम्मान समारोह में हाई स्कूल के 19 विद्यार्थियों एवं इंटरमीडिएट के आठ विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ-साथ 6 उन बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने प्रतियोगी परीक्षा में सफल अंक प्राप्त किए हैं , इनमें सुरेश कुमार यादव के पुत्र अंकित यादव आइएसएस में चयनित हुए हैं . इसी प्रकार संतोष प्रजापति पुत्र राम बहोर प्रजापति ने पीसीएस की परीक्षा , विभोर पांडे पुत्र सुशील कुमार पांडे आइआईएसएसईआर मोहाली, यश टंगड़ी पुत्र मनीष टंगड़ी आईआईटी मुंबई, आयुष पटेल पुत्र रविंद्र कुमार आईआईटी दिल्ली और हरिकेश प्रताप वर्मा पुत्र मनोज कुमार वर्मा ने आईआईटी धनबाद की परीक्षा उत्तीर्ण की है.
इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले हाई स्कूल मेधावी विद्यार्थियों में प्रत्यक्षा वर्मा , राज कश्यप , कवँलप्रीत कौ,र आयुष यादव, अखिलेश सिंह , गौरव यादव, आद्या तिवारी, रिया यादव , अनन्या प्रसाद ,समृद्धि शुक्ला, अक्षिता श्रीवास्तव, आयुषी चौहान, साँझ , भाव्या त्रिपाठी , सार्थक कश्यप , श्रेष्ठा वाजपेई, संदेश सिंह , यश प्रताप, निखिल कश्यप शामिल हैं, जबकि इंटरमीडिएट के मेधावी विद्यार्थियों की सूची में संकल्प सैनी, अवनिका वर्मा, आस्था वर्मा , हर्षित कुमार, श्रेया सक्सेना, खुशी सिंह, आदर्श यादव और समीक्षा सिंहआदि हैं .
देखें सूची –