लखनऊ, 30 दिसंबर. लखनऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने माध्यमिक शिक्षक संघ ( शर्मा गुट) के 57 वें राज्य सम्मेलन के अवसर पर विशेष अवकाश स्वीकृत किए जाने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं. गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षक निदेशक ने पूर्व में ही इस आशय के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षकों को दिए थे. इसी क्रम में लखनऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार की ओर से लखनऊ के सभी प्राधिकृत नियंत्रक/ प्रबंधक / प्रधानाचार्य समस्त शासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के को भेजा गया है .
इस पत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक सामान्य दो अनुभाग प्रयागराज के पत्र संख्या सामान्य ( दो ) 2988 – 3087 दिनांक 26 दिसम्बर 24 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें , जिसके द्वारा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित 57 वें राज्य सम्मेलन दिनांक 7, 8 एवं 9 जनवरी 2025 को आगरा स्थित मुफीद -ए -आम इंटर कॉलेज मोतीलाल नेहरू रोड निकट डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (आगरा विश्वविद्यालय ) आगरा में प्रातः 11:00 बजे से आयोजित किया जा रहा है .
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार के अनुसार राज्य सम्मेलन दिनांक 7 , 8, और 9 जनवरी 2025 में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को उक्त तिथियां में नियमानुसार देय विशेष अवकाश स्वीकृत करते हुए यह सुनिश्चित करें कि विशेष अवकाश उपभोग करने वाले शिक्षक शिक्षिकाएं इस आशय का प्रमाण पत्र संबंधित प्रधान के समक्ष प्रस्तुत करेंगे . इसे तो किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा .