Breaking News

MP News :कोरोना काल में MP के इन शिक्षकों के नवाचार सभी के लिये बने प्रेरणा , संचालक ने सराहा

नसरूल्लागंज के दो शिक्षकों ने संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र से की सौजन्य भेंट
सीहोर। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र धनराजू एस ने कहा कि शिक्षकों के नवाचार सभी के लिए प्रेरणा बनेंगे। सीहोर जिले के नसरूल्लागंज विकासखंड के वनग्राम नरेला की शासकीय माध्यमिक शाला की प्रधानाध्यापक माधुरी तितरे और हाईस्कूल खरसानिया के शिक्षक संतोष धनवारे ने गत दिवस राज्य शिक्षा केंद्र में संचालक धनराजू से मुलाकात की। उन्होंने कोरोना काल के दौरान किये गये नवाचारों की जानकारी संचालक को दी। दोनों शिक्षकों द्वारा किये गये नवाचारों को सराहते हुए धनराजू एस ने कहा कि शिक्षकों के नवाचार सभी के लिये प्रेरणा बनेंगे।
प्रधानाध्यापक माधुरी तितरे ने कोविड संकट काल के दौरान अपनाई गई दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन शिक्षा विधियों तथा प्रयासों का दस्तावेजीकरण कर प्रकाशित किया है। पुस्तिका में उनके द्वारा अपनाई गईं लगभग 64 शिक्षण गतिविधियों का समावेश किया गया है। प्रधानाध्यापक तितरे ने संचालक धनराजू को पुस्तक भी भेंट की। शिक्षक संतोष धनवारे ने स्वनिर्मित सहायक शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन कर उसमें शामिल जानकारी से अवगत कराया। संचालक धनराजू ने इसे प्रदेश के अन्य शिक्षकों के लिए टीएलएम (सहायक शिक्षण सामग्री) की निर्माण विधि और उनका उपयोग कर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech