- इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल के अलावा विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायाध्यक्ष , प्रोफेसर और विद्यार्थी उपस्थित रहे.
बिलासपुर, 24 दिसम्बर, campussamachar.com, गुरु घासीदास बाबा की जयंती के उपलक्ष में गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी ( Guru Ghasi Das University) में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में ज्योति महिलांगे ने प्रथम स्थान हासिल किया है . गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफ़ेसर आलोक कुमार चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University) ने ज्योति महिलांगे को प्रतियोगिता जीतने पर ₹2500 का चेक और शील्ड प्रदान कर शुभकामनये प्रदान की .
बिलासपुर की ज्योति महिलांगे ने इतनी आकर्षक और भावपूर्ण रंगोली बनाकर गुरु घसीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghasi Das University) के कुलपति , विश्वविद्यालय परिवार सहित सभी अतिथियों का दिल जीत लिया. विभिन्न रंगों से बनाई गई इस रंगोली ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया और सभी ने ज्योति महिलांगे की प्रशंसा करते हुए कहा कि वास्तव में रंगोली ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.
Guru Ghasi Das University : ज्योति महिलांगे ने इस रंगोली ने पूरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया और उन्होंने विश्वविद्यालय ( Guru Ghasi Das University) प्रशासन की ओर से ढाई हजार रुपए का चेक पुरस्कार रूप में प्रदान किया गया . इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल के अलावा विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायाध्यक्ष , प्रोफेसर और विद्यार्थी उपस्थित रहे .