लखनऊ/लखीमपुर खीरी , 23 दिसम्बर . campussamachar.com, भाऊराव सेवा न्यास लखनऊ ( Bhaurao Devras Sewa Nyas ) अपने प्रथम अध्यक्ष भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती का कार्यक्रम आयोजित करता रहा है . इसी क्रम में इस वर्ष भाऊराव सेवा न्यास लखनऊ ने लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश स्थित केन ग्रोवर्स नेहरू पीजी कॉलेज गोला गोकर्णनाथ ( Cane Grower’s Nehru Pg College in Dist Kheri-Lakhimpur) , के साथ मिलकर विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है .
Bhaurao Devras Sewa Nyas : भाषण प्रतियोगिता का विषय श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के सपनों का भारत है . श्रद्धेय वाजपेई जी की 101 वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजित यह प्रतियोगिता पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार केन ग्रोवर्स नेहरू पीजी कॉलेज खीरी ( Cane Grower’s Nehru Pg College in Dist Kheri-Lakhimpur) में दिनांक 24 दिसंबर 2024 को आयोजित की जा रही है. कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर प्रमोद कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले वालों में से श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा प्रतियोगिता के पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया है, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के आचार्य सहित भूमि आईएएस लखनऊ के निदेशक ओम प्रकाश वर्मा का विशेष व्याख्यान होगा .
विचार गोष्ठी की अध्यक्षता केन ग्रोवर्स नेहरू पीजी कॉलेज ( Cane Grower’s Nehru Pg College in Dist Kheri-Lakhimpur) के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज सिंह करेंगे. यह जानकारी महाविद्यालय ( Cane Grower’s Nehru Pg College in Dist Kheri-Lakhimpur) के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी प्रमोद कुमार ने दी है.