रायपुर. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम मंगलवार को रायगढ़ प्रवास के दौरान शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उनके पिता श्री सुभाष त्रिपाठी और छोटे भाई लेफ्टिनेंट कर्नल अनय त्रिपाठी एवं परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। इस दौरान पूर्व सांसद श्री पी.आर.खूंटे, सर्वश्री अरुण मालाकार, अनिल शुक्ला, सूरज तिवारी, विकास शर्मा एवं शेख ताजीम उपस्थित थे।
स्कूल शिक्षा मंत्री आज राजनांदगांव में
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम 24 नवम्बर को राजनांदगांव जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री डॉ. टेकाम 24 नवम्बर को रायपुर से सुबह 10.30 बजे राजनांदगांव जिले के छछानपैरी के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 12 बजे वहां आयोजित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लोकार्पण और शिक्षक सम्मान समारोह में अतिथि के रूप शामिल होंगे। मंत्री डॉ. टेकाम कार्यक्रम उपरांत रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।