- केन्द्रीय विश्वविद्यालय में गुरु घासीदास जयंती एवं कुल उत्सव आयोजित
बिलासपुर, 18 दिसम्बर,campussamachar.com, गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas University Bilaspur chhattisgarh ) में बुधवार 18 दिसम्बर, 2024 को सुबह 10.30 बजे रजत जयंती सभागार में गुरू घासीदास जयंती एवं कुल उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि युगदृष्टा बाबा गुरु घासीदास जी ने हम सभी को जीवन जीने का पाठ पढ़ाया है। बाबा गुरु घासीदास जी ने समाज के अंतिम व्यक्ति को जागरुक करने की अलख जगाई। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट जीवन का लक्ष्य होना चाहिए। इसके लिए समर्पित भाव के लिए पूर्ण निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन आवश्यक है।
Guru Ghasidas University Bilaspur : कुलपति प्रो. चक्रवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर अपने प्रयासों से समाज के हित में कार्य करता है तथा आज के शुभ अवसर पर इसी क्रम में अपने सामाजिक दायित्वों को समझते हुए गुरु घासीदास विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas University Bilaspur chhattisgarh) ने रक्त संबंध सरोकार योजना का शुभारंभ किया है। इसके माध्यम से रक्तदान के प्रति युवा विद्यार्थियों को प्रेरित कर प्रत्येक माह रक्तदान किया जाएगा, जिससे समाज में जरुरतमंद को रक्त की आवश्यकता की पूर्ति हो सके।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुशांत शुक्ला, विधायक, बेलतरा विधानसभा ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास से ही विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय युवाओँ को अग्निवीर जैसी योजनाओं के लिए प्रेरित और प्रशिक्षित करे। उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा का अग्रणी केन्द्र है। माननीय विधायक श्री शुक्ला ने कहा कि नशे के खिलाफ युवाओं को जागरुक करना आवश्यक है। साथ ही विश्वविद्यलया में राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं का विकास किये जाने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सौराष्ट्र विश्वविद्यालय, राजकोट, गुजरात की पूर्व कुलपति प्रो. नीलांबरी दवे ने कहा कि यह विश्वविद्यालय महान संत गुरु घासीदास जी के नाम एवं उनके बताये सन्मार्ग पर चल रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में निर्देशित अनुभवजन्य शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय में निरंतर कार्य हो रहे हैं। हमारे संत समाज ने हमेशा मूल्य आधारित जीवन पद्धति के लिए प्रेरित किया है। विशिष्ट अतिथि डॉ. एस.आर. कमलेश, प्राचार्य, शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिलासपुर ने कहा कि मन, वचन और कर्म की पवित्रता ही व्यक्ति को महान बनाती है। संत और महात्माओं ने भारत की धरती पर प्रेम और करूणा के साथ ही मानवतावाद का संदेश दिया है।
प्रतिमा स्थल से रजत जयंती सभागार तक शोभा यात्रा
अतिथियों द्वारा सुबह 10 बजे संत गुरू घासीदास बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की। तत्पश्चात प्रतिमा स्थल से उनके नेतृत्व में शोभा यात्रा प्रारंभ हुई। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं पंथी नृत्य करते हुए भव्य शोभा यात्रा के स्वरूप में रजत जयंती तक साथ चल रहे थे। शोभा यात्रा का समापन रजत जयंती सभागार में हुआ।
रजत जयंती सभागार में अतिथियों द्वारा गुरु घासीदास विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas University Bilaspur chhattisgarh) रक्त संबंध संस्कार योजना का फीता काटकर शुभारंभ हाल क्रमांक 02 में किया गया। रजत जयंती में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने माँ सरस्वती एवं संत गुरू घासीदास बाबा की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्जवलन किया। इसके बाद तरंग बैंड के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं विश्वविद्यालय के कुलगीत की संगीतमय प्रस्तुति दी। मंचस्थ अतिथियों का नन्हें पौधों के साथ स्वागत किया गया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. शैलेन्द्र कुमार ने स्वागत उद्बोधन दिया। डॉ. टी.आर रात्रे ने गुरू घासीदास के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। प्रथम पुरस्कार विजेता छात्र द्वारा पंथी गीत की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर गुरु घासीदास जयंती पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओँ, राष्ट्रीय एकता दिवस पर एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओँ एवं सर्तकता जागरुकता सप्ताह के तहत हुई विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सभी मंचस्थ अतिथियों को शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. ए.एस. रणदिवे ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण, शिक्षकगण, अधिकारी-कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।