बिलासपुर , 13 दिसम्बर, campussamachar.com, मानवता को मानसिक शांति और सामंजस्य की ओर ले जाने के लिए विश्व ध्यान/साधना (मेडिटेशन) दिवस ( World Meditation Day ) इस वर्ष 21 दिसंबर को मनाया जाएगा। नियमित योगी ललित अग्रवाल ने बताया कि विश्व मेडिटेशन दिवस का उद्देश्य लोगों को ध्यान के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें अपने जीवन में ध्यान को शामिल करने के लिए प्रेरित करना है। ध्यान से मानसिक तनाव कम होता है, एकाग्रता बढ़ती है, और आत्म-जागरूकता में वृद्धि होती है ।
प्रौद्योगिकी ने ध्यान (मेडिटेशन) तक पहुंच को और बढ़ा दिया है, ऐप्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लोगों को कहीं भी और कभी भी अभ्यास करने में सक्षम बनाते हैं। विश्व भर के एक करोड़ लोगों को ऑन लाईन मेडिटेशन कराने हेतु जाने माने योग प्रशिक्षक व आईआईटियन हेबिल्ड के सह संस्थापक श्री सौरभ बोथरा द्वारा 21 दिसम्बर 2024 की सुबह 6.30 बजे एक विश्व कीर्तिमान के सहभागी बनने का सुअवसर प्रदान किया जा रहा हैं। इस हेतु संग्लन लिंक से जुड़ कर सोमवार दिनांक 16 दिसम्बर 2024 से 14 दिवसीय निशुल्क ऑन लाइन प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा हैं।
https://habit.yoga/Lalit_ddb6y