- विद्यालय परिवार द्वारा भूप सिंह यादव को प्रशस्ति पत्र देकर आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया गया .
लखनऊ , 12 दिसंबर. campussamachar.com, इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज गौतम बुद्ध मार्ग लखनऊ में आज 12 दिसंबर 2024 को वूमेन पावर लाइन 1090 लखनऊ में कार्यरत उप निरीक्षक भूख सिंह यादव ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों, कर्मचारी और शिक्षकों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के नियमों एवं सुरक्षा के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने बड़े रोचक तरीके से सभी जरूरी जानकारियां देते हुए सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के मूलभूत सिद्धांतों नियमों की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने अपेक्षा की कि सभी सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की मूल मंत्र को आज से ही आत्मसात करते हुए न केवल अपने जीवन की रक्षा करेंगे , बल्कि सड़क पर सुगम यातायात बनाने के लिए भी जरूरी उपाय सुनिश्चित करेंगे .
इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों, कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया और दी गई जानकारी को का जीवन में पालन करने की बात दोहराई . यातायात जन जागरूकता एवं महिला सुरक्षा हेतु किया जा रहे इस प्रयास की विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेकानंद मिश्रा सहित सभी शिक्षकों ने प्रशंसा की और विद्यालय परिवार द्वारा भूप सिंह यादव को प्रशस्ति पत्र देकर आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया गया . इस अवसर पर मिशन शक्ति की श्रीमती विनीता त्रिपाठी और श्रीमती ममता शुक्ला को भीसम्मानित किया गया .
विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय बी चोपड़ा सभागार में आयोजित इस उत्कृष्ट कार्यक्रम में विद्यालय में प्रधानाचार्य विवेकानंद मिश्रा , उप प्रधानाचार्य ब्रजेश बरनवाल , प्रकृति प्रेमी वरिष्ठ शिक्षक शैलेंद्र कुमार शुक्ला, विनोद कुमार, राम जी लाल चौधरी, के पी रावत, दीपक कुमार, विनीता त्रिपाठी ममता शुक्ला, अभिषेक श्रीवास्तव सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे .