Breaking News

lucknow school news today : पायसम का दिव्यांगों के लिए प्रयास सराहनीय, समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का एक मंच है पायसम : पवन सिंह चौहान

  • पायसम का आनन्द उत्सव – सांस्कृतिक कार्यक्रम 2024 , लखनऊ में सम्पन्न हुआ.
  • समस्त कार्यक्रम निदेशक शिक्षा एवं प्रशिक्षण श्रीमती अंजू मिश्रा की देखरेख में संपन्न हुए .
  • धन्यवाद ज्ञापन पायसम के चेयरमैन डॉ. नवल पंत ने किया। 

लखनऊ, 8 दिसम्बर, campussamachar.com,   लखनऊ स्थित संगठन पायसम की एक पहल बहुत सारे प्रशंसकों के साथ इस वर्ष “आनन्द उत्सव – ए फेस्टिवल ऑफ़ जॉय” कार्यक्रम का आयोजन 8 दिसंबर, रविवार को नेता जी सुभाष डिग्री कॉलेज, अलीगंज, लखनऊ के प्रेक्षागृह में लखनऊ में सम्पन्न हुआ। पायसम, ऑटिज़्म, मानसिक मंदता, सेरेब्रल पाल्सी और डाउन सिंड्रोम के क्षेत्रों में विशेष आवश्यकता वाले व्यक्तियों के लिए 18 वर्ष से निरन्तर कार्य कर रहा है.

पायसम हर साल आनंद उत्सव का आयोजन करके लखनऊ और कानपुर के सभी विशेष स्कूलों को आमंत्रित करता है। आनंद उत्सव 2024 में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस उत्सव में लखनऊ के 10 स्कूलों पायसम चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर, आशा आवा, टच स्पेशल केयर, नवदीप विशिष्ट विद्यालय, आई सपोर्ट फाउंडेशन,रेनबो, आशा ज्योति, स्टडी हॉल, चेतना संस्थान, पायसम समावेशी स्कूल और सक्षम स्पेशल स्कूल ने भाग लिया तथा बौद्धिक रूप से अक्षम जनों ने अपनी क्षमता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया .

इस कार्यक्रम की थीम ” अनेकता में एकता – भारत की विशेषता थी | इनमें विभिन्न आयु वर्ग के दिव्यांग छात्र- छात्राओं में प्रतिभाग किया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया इन दिव्यांग छात्र- छात्राओं ने दिखाया कि यदि इन्हें भी पर्याप्त अवसर मिले तो ये भी किसी से कम नहीं हैं। सभी स्पेशल स्कूल के बच्चो द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुति मंच पर प्रस्तुत की गई.

इसके अतिरिक्त पायसम के समावेशी छात्र / छात्राओं द्वारा सोशल मीडिया की तरफ ज्यादा झुकाव और उससे हो रहे नुकसान के बारे में एक ड्रामा प्रस्तुत किया गया तथा ” अनेकता में एकता – भारत की विशेषता की विशेष प्रस्तुति दी गई। विभिन्न आयु समूहों के 150 से अधिक विशेष आवश्यकता वाले व्यक्तियों / बच्चों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि माननीय पवन सिंह चौहान ( सदस्य विधान परिषद, सीतापुर ) ने सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय पवन सिंह चौहान ( सदस्य विधान परिषद, सीतापुर ) द्वारा किया गया इस दौरान नशा मुक्त भारत के भी जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए सभी को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई.  इस भव्य रंगारंग कार्यक्रम में उपस्थित जजों ने सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति नवदीप विशिष्ट विद्यालय, की घोषित की और उन्हें परमहंस योगानंद रनिंग ट्रॉफी प्रदान की |
समापन समारोह में माननीय पवन सिंह चौहान जी ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित किया .

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री प्रकाश जोशी, प्रोफ़ेशर रश्मी विश्नोई भी उपस्थित रहें .  समस्त कार्यक्रम निदेशक शिक्षा एवं प्रशिक्षण श्रीमती अंजू मिश्रा की देखरेख में संपन्न हुए | धन्यवाद ज्ञापन पायसम के चेयरमैन डॉ. नवल पंत ने किया। पायसम के डी एड स्टूडेंट्स, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ विश्वविद्यालय के करीब 80 छात्र / छात्राओं ने इस कार्यक्रम को वालियंटर किया।

कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी पायसम के विकास त्रिवेदी द्वारा प्रदान की गई। नवदीप स्कूल की शिक्षिका नीतू, आशा अवा से अजीत सिंह, रेनबो से श्याम भारती, आकाश सैनी , रजनी शुक्ला अजीत कुमार सिंह, अमृता सिंह उपासना मिश्रा और बलजीत कौर सविता शुक्ला स्मिता वर्मा, किरन बाजपेई, डिम्पल श्रीवास्तव राधिका,रिषिका, दिव्यांशी सिंह, राजीव कुमार स्पेशल एजुकेटर मौजूद रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech