Breaking News

lucknow news today : पयसम का वार्षिक उत्सव आनंद उत्सव 8 दिसंबर को , एमएलसी पवन सिंह चौहान होंगे चीफ गेस्ट

सांकेतिक तस्वीर

लखनऊ , 7 दिसम्बर ,  campussamachar.com,    पयसम (Paramahansa Yogananda Society for Special Unfolding and Moulding)   विगत 18 वर्षों से बौद्धिक क्षमता युक्त जनों तथा सामाजिक रूप से निशक्त जनों को शिक्षक प्रशिक्षण के माध्यम से समाज की मुख्य धारा में सम्मिलित करने हेतु प्रयासरत है .  प्रत्येक वर्ष पयसम (Paramahansa Yogananda Society for Special Unfolding and Moulding)  अपना स्थापना दिवस वार्षिक उत्सव आनंद उत्सव सभी विशेष विद्यालयों के साथ मिलकर मानता है,  जिसमें लखनऊ तथा कानपुर से लगभग 150 बौद्धिक क्षमता युक्त जन भाग लेते हैं.

इस वर्ष आनंद उत्सव  फेस्टिवल ऑफ जॉय कार्यक्रम का आयोजन 8 दिसंबर रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस डिग्री कॉलेज अलीगंज लखनऊ के सभागार में सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किया गया है.  इस उत्सव में भाग लेने हेतु विशेष जनों हेतु कार्यरत लखनऊ तथा कानपुर के लगभग   15 विद्यालय भाग लेंगे.  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन सिंह चौहान सदस्य विधान परिषद  होंगे . कार्यक्रम पयसम के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर विकास त्रिवेदी ने बताया कि अवसर पर सम्मिलित विशेष लोगों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे.

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech