Breaking News

Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad : LU द्वितीय परिसर इकाई ने राष्ट्रीय सामाजिक समरसता दिवस पर आयोजित की संगोष्ठी और निकाली डाक्टर अंबेडकर विचार यात्रा

  • आभार व्यक्त करते हुए प्रो मो. अहमद जी ने बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर जी को नमन किया. 

लखनऊ, 05. दिसम्बर, campussamachar.com  अभाविप ( Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad )   लखनऊ विश्वविद्यालय द्वितीय परिसर इकाई द्वारा आज 5 दिसंबर को  राष्ट्रीय सामाजिक समरसता दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी और डॉ भीम राव अंबेडकर विचार यात्रा का आयोजन परिसर में किया गया।  डॉ निधि सिंह ने कहा भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर एक जाने माने वकील भी थे. उन्होंने न केवल अपने मुवक्किलों के लिए वकालत की बल्कि समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के लोकतांत्रिक मूल्यों की भी वकालत की. इसलिए, उनकी गिनती आज भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वकीलों में होती है

lucknow university news :  जिला संयोजक अमन सिंह ने कहा विद्यार्थी परिषद ( Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad )  एक ऐसी छात्र शक्ति की रचना में विश्वास रखता है जो देश के पुनः निर्माण के लिए अपना योगदान सुनिश्चित कर सके। आज विद्यार्थी परिषद् ( Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad )  न केवल भारत का ही नही अपितु विश्व का सबसे बड़ा छात्र  संगठन है.

यह भी पढ़ें : Navyug Kanya Mahavidyalaya, Lucknow : समरसता दिवस पर निबंध लेखन व पोस्टर प्रतियोगिता, पोस्टर में मोनी कुमारी प्रथम, महिमा द्वितीय तथा रिया गुप्ता रहीं तृतीय

विद्यार्थी परिषद ( Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad )  के अनुसार, छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है। राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए छात्रों में राष्ट्रवादी चिंतन को जगाना ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad )  का मूल उद्देश्य है।

latest lucknow university news  : आभार व्यक्त करते हुए प्रो मो. अहमद जी ने बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर जी को नमन किया जिसमें मुख्य वक्ता डॉ निधि सिंह  , एडिशनल प्रॉक्टर प्रो मो. अहमद   , प्रो अभिषेक तिवारी  , जिला संयोजक अमन सिंह , इकाई मंत्री विवेक सिंह  , शिवम् पटेल , अभिषेक , आकाश मिश्रा , ऋषभ , सुदर्शन , विधि, सिद्धार्थ तिवारी , सिद्धार्थ सिंह , विराट दीक्षित आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech