लखनऊ , 5 दिसम्बर , campussamachar.com, बी.एस.एन.वी. पी.जी. कॉलेज ( Bsnv PG college lucknow) के अंग्रेजी विभाग की सामुदायिक जागरूकता समिति की सदस्य छात्राओं ने आज 5 दिसम्बर 2024 को विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ज्योति काला द्वारा बी.एस.एन.वी. गर्ल्स इंटर कॉलेज( Bappa Sri Narayan Vocational girls Inter College Lucknow) में महिलाओं के मासिक धर्म स्वास्थ्य एवं तनाव मुक्ति विषय पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow, : विषय विशेषज्ञ डॉ. रोली सेठ, तकनीकी सलाहकार, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, भारत सरकार ने मासिक धर्म प्रक्रिया सम्बंधित विभिन्न पक्षो पर विस्तृत व्याख्यान दिया तथा छात्राओं के समस्या सम्बंधित प्रश्नों का समाधान प्रस्तुत किया। उन्होंने बल दिया कि हार्मोन के कारण महिलाओं को शारीरिक कष्ट के साथ ही मानसिक स्तर पर भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिसे परिवार के सदस्यों को समझकर सहयोगात्मक व्यवहार करना चाहिए। साथ ही छात्राओं को समुचित पोषण लेने और तनाव मुक्ति हेतु व्यायाम करने, और ऐसे जागरूकता अभियानों की महत्ता पर बल दिया।