लखनऊ , 5 दिसम्बर , campussamachar.com, दयानंद कन्या इंटर कॉलेज महानगर ( Dayanand Kanya Inter College Mahanagar, Lucknow) की 11वीं की छात्रा अल्पना निषाद ने हरियाणा में होने वाले राष्ट्रीय विद्यालय अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु उत्तर प्रदेश की टीम में अपनी जगह बनाकर अपने शहर एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है ।
दयानंद कन्या इंटर कॉलेज महानगर ( Dayanand Kanya Inter College in Mahanagar, Lucknow)
की प्रधानाचार्या दिव्या श्रीवास्तव सहित पूरे विद्यालय परिवार ने 11वीं की छात्रा अल्पना निषाद को बधाई दी है .