बिलासपुर , 5 दिसम्बर , campussamachar.com, विभिन्न शासकीय,निजी और अनुदान प्राप्त शालाओं में “परख” राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 परीक्षा संपन्न हुआ जिसका औचक निरीक्षण जिला से डीएलसी ग्रुप सदस्य डॉ. विद्याभूषण शर्मा संकुल समन्वयक सुनील कुमार पाण्डेय जी द्वारा किया गया।
मुख्य रूप से लिटिल एन्जेल कान्वेंट इंग्लिश मीडियम हायर सेकण्डरी स्कूल, अंकित विद्यालय आर्या कॉलोनी तिफरा विद्यालय, विद्यालय का दौरा किया गया जहां उपस्थिति संस्था प्रमुख ,ऑब्जर्वर और एफ.आई. से परीक्षा संचालन और व्यवस्था के बारे बातचीत करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान शैक्षिक समन्वयक सुनील कुमार पाण्डेय वरिष्ठ शिक्षक रंजीत बनर्जी ने दोनों विद्यालय में लगातार निरीक्षण किये पूरा समय विद्यालय में परीक्षा संपन्न कराने पश्चात लौटे । लिटिल एंजेल विद्यालय के संस्था प्रमुख वहां के शिक्षक द्वारा शानदार व्यवस्था की, विद्यालय के कक्षा 9वी के बच्चों का परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024। इस प्रकार संकुल तिफरा के विद्यालयों की परीक्षा पूर्णतः सफल रही।