Breaking News

bilaspur school news : BEO श्रीमती सुनीता ध्रुव ने जनपद प्राथमिक शाला जलसों का किया औचक निरीक्षण, बच्चों से पूछे सवाल और ..


बिलासपुर , 04 दिसंबर , campussamachar.com,     जिले के बिल्हा विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता ध्रुव द्वारा जनपद प्राथमिक शाला जलसों का औचक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा सभी कक्षाओं में बच्चों से बहुत सारे प्रश्न पूछे एवं कविताएं सुनी। जिसका बच्चों ने आसानी से जवाब दिए।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मध्यान भोजन ,स्वच्छता, FLN विषय गणित और हिंदी की जांच, बैगलेस सैटरडे की विभिन्न गतिविधियों का डेली डायरी का संधारण ,अभ्यास पुस्तिका का , जादुई पिटारा अवलोकन किया गया । जादूई पिटारा का उपयोग फाउंडेशन स्टेज के बच्चों को पढ़ने में उपयोग किया जाता है जिससे बच्चे बहुत आकर्षित होते हैं और बच्चे नियमित उपस्थिति रहते हैं।

कक्षा तीसरी की बालिका कुमारी रीना कौशिक राज स्तरीय पठन महोत्सव में भाग लिया था जिसे विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्था प्रमुख निशा अवस्थी के साथ पूरा स्टाफ  सुनील बंजारे ,श्रीमती संध्या चतुर्वेदी, सरिता सायशेरा,   बसंत पांडेय, प्रेम बल्लभ शुक्ला श्रीमती अनीता बंजारे एवं तीनों रसोईया श्यामा बाई, बेबी बाई, रामिन बाई कौशिक आदि उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech