Breaking News

lucknow teachers news : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ लखनऊ के वार्षिक निर्वाचन के लिए अनन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन 02 दिसम्बर को , मतदान होगा 6 दिसमबर को

  • निर्वाचन अधिकारी हेमराज सिंह गौर ने जनपद के मतदाता शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से जनपदीय निर्वाचन में शान्तिपूर्ण सहयोग की अपील की है।

लखनऊ 30 नवम्बर,campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, जनपद लखनऊ की 31 सदस्यीय कार्यकारिणी का वार्षिक निर्वाचन 2024-25 निर्वाचन अधिकारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज सिंह गौर द्वारा जारी कर दिया गया है। सभी निर्वाचन कार्यक्रम सेन्टीनियल इण्टर कालेज, गोलागंज, लखनऊ में सम्पन्न होंगे।

जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 02 दिसम्बर, 2024 को अपरान्ह 02ः00 बजे अनन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन जिलाध्यक्ष/जिलामंत्री द्वारा किया जाएगा। दिनांक 04 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 11 बजे से अनन्तिम मतदाता सूची पर आपत्तियां प्राप्त कर उनका निस्तारण होगा और मध्यान्ह 12 बजे अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। मध्यान्ह 12ः00 से अपरान्ह 01ः00 बजे तक नामांकन होगा। नामांकन पत्रों की जांच एवं नाम वापसी के पश्चात अपरान्ह 02ः00 बजे प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।
यदि आवश्यक हुआ तो दिनांक 06 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से सायंः 03ः00 बजे तक मतदान होगा।

मतदान के तुरत बाद मतगणना होगी और मतगणना के तत्काल बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी। 31 सदस्यीय कार्यकारिणी में अध्यक्ष एक पद, उपाध्यक्ष 06 पद (एक महिला अवश्य) जिलामंत्री – एक पद, संयुक्त मंत्री 06 पद (एक महिला अवश्य), कोषाध्यक्ष – एक पद, आय-व्यय निरीक्षक – एक पद एवं सदस्य कार्यकारिणी के 15 पदों के लिए मतदान होगा।  निर्वाचन अधिकारी हेमराज सिंह गौर ने जनपद के मतदाता शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से जनपदीय निर्वाचन में शान्तिपूर्ण सहयोग की अपील की है।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech