- कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी शिक्षक अमित कुमार ने तथा स्कोरिंग शिक्षक प्रेम कुमार ने किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
लखनऊ, 26 नवंबर,campussamachar.com, नगराम क्षेत्र के बहरौली स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज ( Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli Lucknow ) में संविधान प्रवर्तन तिथि 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया गया जिसमें संविधान की उद्देशिका का वाचन और मूल कर्तव्यों पर आधारित प्रश्नोत्तरी विशेष आकर्षण रहे।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यालय की सभी कक्षाओं से पांच -पांच की संख्या में छात्र-छात्राओं की चार टीमों A,B,C व D ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कुल 25 प्रश्न पूछे गए। सर्वाधिक अंक टीम A ने प्राप्त किये और प्रथम स्थान प्राप्त किया इस टीम में खुशी सिंह, सुहानी ,आरुषि ,सोनम, नैंसी सभी कक्षा 11 विज्ञान वर्ग रहीं। संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर टीम B महिमा हेमलता अर्चिता साहू मुस्कान प्रिंस गुप्ता सभी कक्षा 10 व टीम C योगेश मिश्रा नंदिनी गुड़िया शिवानी वर्मा, प्रांसी सभी कक्षा 12 रहीं l
प्रथम और द्वितीय स्थान पर रही तीनों टीमों के प्रतिभागियों को शिक्षण सामग्री देकर प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने पुरुस्कृत किया। टीम को भी सांत्वना पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई।
कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी शिक्षक अमित कुमार ने तथा स्कोरिंग शिक्षक प्रेम कुमार ने किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।