- इस दौरान तिफरा समन्वयक सुनील पांडे कुदूदंड समन्वयक विकास साहू और सहायक शिक्षक सत्येंद्र श्रीवास उपस्थित रहे।
बिलासपुर , 26 नवम्बर, campussamachar.com, भारत सरकार द्वारा विद्यार्थियों की तार्किक क्षमताओं के विकास हेतु तीन चरणों में मॉक टेस्ट लिया जा रहा है, जिसके अंतर्गत द्वितीय चरण का मॉक टेस्ट संपन्न हुआ इस दौरान शहरी स्त्रोत केंद्र समन्वयक बिल्हा वासुदेव पांडे द्वारा शहर के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया और बैठक व्यवस्था से लेकर विद्यार्थियों के सामने आने वाली विभिन्न परेशानियों और आगामी 4 दिसंबर को आयोजित मुख्य परीक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकार की मार्गदर्शन प्रदान किए गए .
दौरे में शहर के निजी विद्यालय शामिल रहे जिसमें प्रमुख रूप से कृष्णा पब्लिक स्कूल, सेंट पलोटी स्कूल,हाली क्रॉस स्कूल शामिल थे . इनके प्राचार्य के साथ बातचीत काफी सकारात्मक रही . साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया के आगामी 4 दिसंबर तक प्रतिदिन एक कालखंड इस आगामी होने वाली परीक्षा “परख” के लिए निकाले और बच्चों को मानसिक रूप से तैयार रखें .
इसके साथ ही शासन के द्वारा मिले निर्देशानुसार विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देश प्रसारित किए गए और सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया इसके आलावा यह भी जानकारी दी गई कि आगामी दिवसों में जिलाधीश के द्वारा निजी विद्यालयों के प्राचार्य की एक समीक्षा बैठक ली जाएगी जिसमें उनके विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
इस दौरान यू डाइस पोर्टल अंतर्गत अपार आईडी जनरेशन के बारे में भी जानकारी ली गई और उन्हें शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया दौर में शामिल विभिन्न विद्यालयों के द्वारा परीक्षा बहुत ही शानदार तरीके से आयोजित की गई थी बैठक व्यवस्था से लेकर बच्चों को आंसर बुकलेट और क्वेश्चन बुकलेट भी प्रदान किए गए थे होली क्रॉस स्कूल से लेकर बाकी तीनों स्कूल में बहुत अच्छे व्यवस्था की गई थी परीक्षा सुचारू रूप से चला और सफल रहा . इस दौरान तिफरा समन्वयक सुनील पांडे कुदूदंड समन्वयक विकास साहू और सहायक शिक्षक सत्येंद्र श्रीवास उपस्थित रहे।