Breaking News

Vidyant Hindu PG College : विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज लखनऊ ने उत्साहपूर्वक भागीदारी के साथ मनाई कालिदास जयंती, समापन अवसर पर होगा विशेष व्याख्यान

  • प्राचार्य प्रो. धर्म कौर के मार्गदर्शन में आयोजित इस उत्सव में क्विज़, रंगोली, सूक्ति लेखन (संस्कृत सूत्र) और मेहंदी डिजाइन जैसी प्रतियोगिताएँ शामिल थीं, जिसमें कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया।

लखनऊ , 25 नवंबर.campussamachar.com,  विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज 25 और 26 नवंबर, 2024 को साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के साथ कालिदास जयंती मना रहा है। प्राचार्य प्रो. धर्म कौर के मार्गदर्शन में आयोजित इस उत्सव में क्विज़, रंगोली, सूक्ति लेखन (संस्कृत सूत्र) और मेहंदी डिजाइन जैसी प्रतियोगिताएँ शामिल थीं, जिसमें कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया।

विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। “भारतीय संस्कृति और ज्ञान परंपराएँ” पर क्विज़ में, करण (बीए सेमेस्टर I), स्वप्नल (बीए सेमेस्टर I) और निधि वर्मा (बीए सेमेस्टर I) ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। रंगोली प्रतियोगिता में हर्षिता अस्थाना (बी.कॉम सेमेस्टर V) ने प्रथम पुरस्कार जीता, उसके बाद शिवानी वर्मा (बीए सेमेस्टर III) और प्रिया (बीए सेमेस्टर III) ने पुरस्कार जीता। अनन्या एंड ग्रुप ने ग्रुप रंगोली प्रतियोगिता जीती, जबकि खुशी और नीलम ग्रुप और निधि और निकिता ग्रुप ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। सुक्ति लेखन में अंकित गुप्ता (बीए सेमेस्टर I) ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि खुशी बहेलिया (बीए सेमेस्टर III) और नीलम देवी (बीए सेमेस्टर III) दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। मेहंदी डिजाइन प्रतियोगिता में रूपाली (बीए सेमेस्टर II) ने जीत हासिल की, जबकि निधि (बीए सेमेस्टर II) और वेदिका (बीए सेमेस्टर II) दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

यह भी पढ़ें : SSJD Inter college lucknow : एसएसजेडी इंटर कॉलेज लखनऊ में एक दिवसीय स्काउट/गाइड शिविर आयोजित , डाॅ.आर.पी.मिश्र रहे मुख्य अतिथि – देखें Video

प्रो. राजीव शुक्ला, प्रो. आलोक भारद्वाज, प्रो. अमित वर्धन, प्रो. रमेश यादव, प्रो. नीतू सिंह, प्रो. नरेंद्र सिंह, प्रो. ध्रुव कुमार, प्रो. उषा देवी, डॉ. अभिषेक, डॉ. दिनेश मौर्य और डॉ. शिप्ली चौधरी सहित निर्णायकों के एक प्रतिष्ठित पैनल ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया और विजेताओं का चयन किया। कार्यक्रम का समन्वय संस्कृत विभाग की डॉ. शालिनी साहिनी ने किया। समारोह का समापन कल बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ के प्रो. विपिन कुमार झा के विशेष व्याख्यान के साथ होगा।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech